Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeInternationalदूनिया का सबसे बड़ा जंगजू, ईरान से डरता हैः विदेशमंत्री

दूनिया का सबसे बड़ा जंगजू, ईरान से डरता हैः विदेशमंत्री

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ का कहना है कि अमरीका जो ख़ुद दुनिया में सबसे अधिक हथियारों को बेचने वाला है, ईरान पर लगे हथियारों के प्रतिबंधों के हटने से भयभीत है।

विदेशमंत्री मुहम्मद जवाद ज़रीफ़ ने शनिवार को अपने ट्वीटर हैंडल पर अमरीका द्वारा दूसरे देशों को बेचे जाने वाले हथियारों के आंकड़ों का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि अमरीका काफ़ी समय से दुनिया में सबसे अधिक अपने सैनिकों पर ख़र्च कर रहा है.

 

और दुनिया का सबसे बड़ा हथियारों का विक्रेता भी है, युद्ध की आग भड़काने वाला, युद्ध के लिए उकसाने वाला और झड़पों से फ़ायदा उठाने वाला अमरीका ही रहा है।

 

जवाद ज़रीफ़ ने कहा कि इसके बावजूद अमरीका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो इतना ज़्यादा ईरान के बारे में जो 1979 तक अमरीका के हथियारों का मुख्य ख़रीदार रहा है, चिंतित हैं कि तेहरान हथियारों का भंडार करने के प्रयास में है।

अमेरिका के विदेशमंत्री माइक पोम्पियो ईरान पर अधिक से अधिक दबाव डालने की नीति के परिप्रेक्ष्य में ईरान पर हथियार ख़रीदने पर जो प्रतिबंध लगा हुआ है उसकी अविध में वृद्धि कराये जाने के इच्छुक हैं।

ज्ञात रहे कि ईरान पर हथियारों की ख़रीदारी के संबंध में राष्ट्रसंघ की ओर से जो प्रतिबंध लगे हुए हैं वे जारी वर्ष के अक्तूबर महीने में समाप्त हो रहे हैं।

जानकार हल्कों का मानना है कि हथियारों की ख़रीदारी पर लगे प्रतिबंधों की समाप्ति के बाद ईरान रूस से हथियार ख़रीद कर अपनी सैन्य शक्ति को और मज़बूत कर लेगा और यह वह चीज़ है जो अमेरिका और इस्राईल को किसी भी स्थिति में पसंद नहीं है और उन्हें अभी से चिंता सताने लगी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular