राम की पैड़ी के सीमांकित घाटों पर दीए पहुॅचाने का कार्य शुरू

0
90

 

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने दीपोत्सव आयोजन को लेकर गुरूवार को राम की पैड़ी के सभी घाटों पर दीए पहुॅचाने का कार्य शुरू कर दिया है। दीपोत्सव नोडल अधिकारी व विवि सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रो0 अजय प्रताप सिंह की निगरानी में सीमांकित घाटों पर सौ अधिक श्रमिकों के माध्यम से दीपों को पहुॅचाया गया। नोडल अधिकारी ने बताया कि कुलपति प्रो0 अखिलेश कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में छठा दिपोत्सव यादगार होगा। अयोध्या की वैश्विक उपस्थिति विश्वपटल पर दर्ज हो चुकी है। उत्तर प्रदेश शासन के दीपोत्सव के लक्ष्य को स्वयंसेवकों द्वारा पूरा किया जायेगा। इसको लेकर स्वयंसेवकों में उत्साह है। प्रो0 सिंह ने बताया कि 21 अक्टूबर को आवासीय परिसर के 4 से 5 हजार स्वयंसेवक दीए बिछाने का कार्य शुरू कर देंगे। विश्वश्वविद्यालय परिसर से प्रातः आठ बजे स्वयंसेवकों को ले जाने के लिए दर्जनों की संख्या में बसों का इंतजाम किया गया है। वहीं 22 अक्टूबर को विश्वविद्यालय, सम्बद्ध महाविद्यालयों व स्वयंसेवी संस्थाओं के स्वयंसेवक सभी घाटों पर दीए के मानकों के अनुरूप बिछाने के साथ दीपोत्सव के दिन दीए में तेल व बाती लगाने के साथ नियत समय दीप प्रज्ज्वालि करेंगेे। दीपोत्सव नोडल अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत सभी स्वयंसेवकों को विश्वविद्यालय से दीपात्सव पहचान-पत्र जारी कर दिया गया है। आयोजन स्थल पर बिना पहचान-पत्र के प्रवेश वर्जित रहेगा। इसके अलावा दीपोत्सव आयोजन से संबंधित सामग्री आयोजन स्थल पर पहुॅच चुकी है। मौके पर डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 डीएन वर्मा, डाॅ0 शिवांश कुमार, डाॅ0 विनीत सिंह, डाॅ0 अंकित मिश्र, डाॅ0 अखंड प्रताप सिंह, डाॅ0 दिलीप सिंह सहित अन्य उपस्थित रहें।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here