रेकी कर टप्पेबाजी व चोरी करने वाला शातिर अपराधी 65 हजार रुपए नगदी समेत गिरफ्तार

0
519

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। स्वाट सर्विलांस व थाना सतरिख को संयुक्त पुलिस टीम ने एक शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसके कब्जे से 65 हजार रुपये नकद व मोबाइल फोन बरामद करने के साथ ही कई घटनाओं का खुलासा भी किया है।
स्वाट सर्विलांस व थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अमर सिंह पुत्र फूल सिंह निवासी दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा को नानमऊ बैंक के पास थाना सतरिख से गिरफ्तार किया गया। इसके कब्जे से कुल 65 हजार रुपये बरामद किया गया। अभियुक्त अमर से पूछताछ करने पर प्रकाश में आया कि इनका एक टप्पेबाजी का गिरोह है जिसमें मुख्य रूप से अमर एवं इसके अन्य साथी दिलीप कुमार पुत्र विनोद कुमार, दिनेश पुत्र सूरज लाल व राजेश कुमार पुत्र जुगुल दत्त सक्रिय सदस्य है। अभियुक्तगण जनपद लखनऊ, अमेठी, बाराबंकी, गोण्डा, बहराईच जलरामपुर, सिद्धार्थ नगर, महाराजगंज व अन्य जनपदों में बैंक के आस-पास रेकी कर टप्पेबाजी चोरी की घटनाएं कारित करते है। बताया कि उसका काम रेकी करने का है क्योंकि दाहिना पैर कमजोर है इसलिए दौड़ भाग नहीं कर सकता। इसलिए बैंक के अन्दर रेकी कर सरल टारगेट चिन्हित करना और बाहर आकर अपने गिरोह के अन्य साथियो को इंगित कर देना होता है। इसके बाद उसके साथी चिन्हित टारगेट का पीछा करते है और मौका पाकर निर्गत रुपयों को मोटर साइकिल या साइकिल से जा रहे व्यक्तियों से टप्पेबाजी (चोरी) कर मौके से फरार हो जाते हैं तथा इनके द्वारा सवारी गाड़ियों में सरल टारगेट को चिन्हित करना और उनके बैग से मौका पाकर रुपये व जेवरात निकालने का कार्य भी करते हैं। टप्पेबाजी चोरी किये गये जेवरात को नेपाल जाकर सुनार/ ग्राहक को बेच देते है। गिरोह के सदस्य पूर्व में कई बार जेल जा चुके है।
अभियुक्तगणों द्वारा फरवरी माह में सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंण्डिया नाका सतरिख में एक बुजुर्ग व्यक्ति को टारगेट किया था जो बैंक से रुपये निकालकर साइकिल से हैदरगढ़ की ओर निकला जिसे डिस्कवर गाड़ी से पीछा किया तथा मौका पाकर रूपयों की टप्पेबाजी (चोरी) किया था, जिसके सम्बन्ध में सतरिख में रिपोर्ट दर्ज है। उपरोक्त घटना के लगभग 12-13 दिन बाद सफदरगंज क्षेत्र में एक महिला को अपने बैग में जेवरात रखते हुए देखा था जिसकी टप्पेबाजी चोरी करने के लिए सवारी के रूप में ईको बैन सवारी गाड़ी में बैठे तथा मीका पाकर उस महिला के बैग से सारे जेवरात निकालकर बैंग के चैन में फेविकोल डालकर चौपला तिराहे के पास उतर गये थे।
फ़ोटो न 2

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here