Friday, July 25, 2025
spot_img
HomeMarqueeअधीक्षक ने खराब कार्य करने वाली आशा बहूओ को लगाई कड़ी फटकार

अधीक्षक ने खराब कार्य करने वाली आशा बहूओ को लगाई कड़ी फटकार

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। भनवापुर क्षेत्र के सीएचसी सिरसिया में अधीक्षक डॉक्टर शैलेंद्र मणि ओझा की अगुवाई में गुरुवार को आशा, संगिनी व एएनएम की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। खराब कार्य करने वाली आशा बहू अनीता, दुर्गेश नंदिनी, रीना, पिंकी, गुड़िया, राज कुमारी, सुभावती व सुनीता को अधीक्षक ने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा की अगले एक माह में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य को पूरा करें नहीं तो आशा के पद से निष्कासित करने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाएगा।

डॉ ओझा ने कहा कि आशा बहूएं 11 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर मच्छर से बचाव, हाथ धोने के फायदे, शौचालय के इस्तेमाल, शुद्ध पेयजल, दिमागी बुखार, वैक्सीन के फायदे , चूहे व छछूंदर से होने वाली बीमारियों आदि की ग्राम वासियों को जानकारी दें तथा डायरिया प्रबंधन में ओआरएस पाउडर व जिंक टेबलेट उपयोगिता के विषय में जागरूक करें।

उन्होंने कहाकि इस दौरान आशा बहूएं योग्य दंपति के अंतिम मासिक तिथि के अपडेशन, गर्भवती महिलाओं का शीघ्र पंजीकरण, फोलिक एसिड वितरण, नवजात शिशु व बच्चों की देखभाल कार्यक्रम तथा संस्थागत प्रसव पर ध्यान दें। उन्होंने कहाकि एएनएम व पर्यवेक्षक के द्वारा गांव में जाकर आशा बहू के कार्यों का सहयोगात्मक भौतिक पर्यवेक्षण तथा मौके पर ही गलतियों में सुधार करवाना बहुत जरूरी है। इस दौरान मेराज अहमद, राजीव त्रिपाठी, सुखदेव सिंह , ध्रुव चंद , मनोज कुमार , राहुल कुमार, सुशीला, शालिनी सिंह, शशि कला, कमलावती आदि लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular