तेज धूप पारा पैंतालीस पार,गोमती मित्रों ने फिर भी न मानी हार–

0
136

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। पिछले कई वर्षों के कीर्तिमानों को ध्वस्त करते हुए गर्मी तेज धूप के साथ अपना रौद्र रूप दिखा रही है,लेकिन फिर भी गोमती मित्रों ने अपने साप्ताहिक श्रमदान को विराम नहीं दिया,सीता कुंड धाम पर श्रमदान बदस्तूर जारी रहा।न चेहरे पर शिकन थी, न ही तेज धूप की परवाह। बस सब जुटे थे इस संकल्प के साथ की धाम को भी साफ करना है और शाम को होने वाली आदि गंगा मां गोमती की आरती भी निर्विघ्न हो।आरती स्वच्छ वातावरण में हो। इसकी तैयारी भी करनी है,कारण आरती में भी अब सीता कुंड धाम पर जन सैलाब उमड़ता है।गोमती मित्र मंडल परिवार बिल्कुल नहीं चाहता की धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को वहां जरा भी गंदगी दिखाई पड़े।श्रद्धालुओं को दुश्वारियां का सामना न करना पड़े।श्रमदान अपने नियत समय प्रातः 6:00 बजे शुरू हुआ और पूरी तरह से साफ सफाई करके समाप्त किया गया।प्रदेश अध्यक्ष रुद्र प्रताप सिंह मदन ने कहा की गोमती मित्रों के लिए स्वच्छता ही सबसे बड़ा धर्म है, इसलिए उन्हें न थकान लगती है न ही झाड़ू उठाने में शर्म हो लगती है श्रमदान में मुख्य रूप से प्रदेश अध्यक्ष मदन सिंह, मीडिया प्रभारी रमेश माहेश्वरी,संत कुमार प्रधान, डॉ कुंवर दिनकर प्रताप सिंह,अजय प्रताप सिंह,मुन्ना सोनी,देवेंद्र तिवारी,दाऊजी, राजेश पाठक,श्याम मौर्य,प्रांजल,आयुष,अभय,अरुण,महाकाल,अमन,दीपू आदि शामिल रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here