भीषण शीतलहर और घने कोहरे के बीच आमजन को ठंड से बचाने के उद्देश्य से उपजिलाधिकारी कर्णवीर सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग द्वारा अगले दो-तीन दिन तक कोल्ड डे की चेतावनी जारी किए जाने के बाद जिलाधिकारी के आदेश पर कक्षा एक से आठ तक के विद्यालयों की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं।
इसी क्रम में उपजिलाधिकारी ने देर रात कस्बे के मीरा तालाब के पास बने रैनबसेरा का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने थाना चौराहा, मलीकुआं चौराहा, तहसील गेट, सरकारी अस्पताल एवं बड़े चौराहे पर अलाव की स्थिति देखी।
उपजिलाधिकारी ने बताया कि शीतलहर के दौरान लोगों को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराना उनकी प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से वह नियमित रूप से रात में कस्बे की मुख्य सड़कों से लेकर रेलवे स्टेशन तक निरीक्षण कर रहे हैं।





