फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की कहानी है दमदार: साजिद नाडियाडवाला

0
132

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान की प्रोड्यूस की गई ‘चंदू चैंपियन’ इस साल की रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्म हो सकती है। यह फिल्म रिलीज होने के साथ सभी पर अपना असर डालने के लिए तैयार है। यह फिल्म दर्शकों के सामने एक एक्स्ट्रा ऑर्डिनरी कहानी पेश करेगी और साथ ही यह एक ग्रैंड स्केल प्रोडक्शन होने वाली है। फिल्म में दिखाया जाएगा कि सिनेमा अपनी कहानी के ज़रिए कितना पावरफुल और इम्पैक्टफुल हो सकता है। सिनेमा से प्यार करने वाले और उससे गहराई से जुड़े प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला इसे दर्शकों के सामने पेश करने वाले हैं।

‘चंदू चैंपियन’ को दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचाने का लक्ष्य है। सिनेमा के साथ अपने जुड़ाव पर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कहा कि सिनेमा का जादू किसी सीमा में नहीं बंधा है। एक फिल्म मेकर के रूप में, मैं इस एंटरटेनमेंट के मीडियम की पूरी ताकत को इस्तेमाल करने के लिए कमिटेड हूं। सिनेमा की अपनी एक ताकत होती है। मेरा मानना है कि कुछ कहानियों को दुनिया के साथ साझा किया जाना चाहिए और मैं खुद को बहुत लकी मानता हूं कि मैं उन्हें एक फिल्म मेकर के रूप में बता सकता हूँ। फिल्म “चंदू चैंपियन” की ऐसी ही एक खास कहानी है, जिसे हमने बहुत डेडीकेशन से बनाया है। यह हमारे लिए बहुत खास है और इसमें दुनियाभर के दर्शकों पर जबरदस्त इंपैक्ट डालने की क्षमता है।

साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान के संयुक्त प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ 14 जून, 2024 को रिलीज होगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here