बस्ती। थाना मुंडेरवा परिसर में आज शीत ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए थानाध्यक्ष मुंडेरवा प्रदीप कुमार सिंह द्वारा सभी ग्राम चौकीदारों को कंबल का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम चौकीदारों को ठंड से बचाव हेतु आवश्यक सावधानियों के संबंध में अवगत कराया गया तथा ड्यूटी के दौरान सतर्क रहकर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया।
उक्त कार्यक्रम के दौरान थाना स्थानीय के उपनिरीक्षक जावेद खान, मिथिलेश मिश्रा, हेड मुहर्रिर विनय कुमार, का0 मुंशी पंकज कुमार त्रिपाठी, सूरज कुमार आदि उपस्थित रहे। कंबल वितरण कार्यक्रम का उद्देश्य ग्राम चौकीदारों को ठंड के मौसम में राहत प्रदान करना एवं उनके मनोबल को बढ़ाना रहा। उपस्थित ग्राम चौकीदारों द्वारा इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया गया। भाजपा की सरकार में हो रहा है जमीनी स्तर पर विकास- अंकुर वर्मा





