संसद में अनुराग ठाकुर के खिलाफ़ लगे नारे- ‘गोली मारना बंद करो’

0
102

मंगलवार को लोकसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने CAA और एनआरसी के खिलाफ हंगामा शुरू कर दिया। संसद में विपक्षी सांसदों ने गोली मारना बंद करो के नारे भी लगवाए।


जैसे ही अनुराग ठाकुर ने बोलना शुरू किया वैसे ही विपक्ष ने नारेबाजी शुरू कर दी। बता दें कि दिल्ली में चुनाव प्रचार के दौरान अनुराग ठाकुर ने एक रैली में विवादित नारे लगवाए थे।

मंच से अनुराग ठाकुर ने खुद कहा था- ‘देश के गद्दारों को…’ जिसके बाद सामने मौजूद बीजेपी समर्थकों ने इस नारे को पूरा करते हुए कहा- ‘गोली मारो सा*** को’ कहा था. अनुराग ठाकुर ने यहां कहा था कि शाहीन बाग में जो प्रदर्शन हो रहा है उसके पीछे विपक्षी दलों का हाथ है. इसके बाद उन्होंने समर्थकों से नारे लगाने को भी कहा.

मंगलवार को जैसे ही अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में बोलना शुरू किया। विपक्ष ने ‘गोली मारना बंद करो, देश तोड़ना बंद करो’ नारे लगाए।

दिल्ली के जामिया इलाके में एक शख्स ने नागरिकता कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर गोली चला दी थी, जिसमें एक छात्र जख्मी हो गया था।

 

रविवार रात जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के बाहर फायरिंग के मामले में केस दर्ज किया है। इस हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में जांच जारी है।

जामिया कोऑर्डिनेशन कमेटी के मुताबिक, ये फायरिंग दो अज्ञात हमलावरों ने की थी। बताया जा रहा है कि उनमें से एक ने लाल रंग की जैकेट पहनी हुई थी, हमलावर लाल रंग की स्कूटी पर सवार थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here