अवधनामा संवाददाता
चोपन/ सोनभद्र शुक्रवार को स्थानीय केंद्रीय विद्यालय चोपन सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ जिसमें केंद्रीय विद्यालय इंटरमीडिएट व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी शानदार रहा इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्ञान वर्ग के ऐश्वर्य पाण्डेय पुत्र विद्या शंकर पाण्डेय ने 95.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, श्रद्धा कुमारी पुत्री विजय कुमार ने 95.0%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व उमंग चन्द्रा पुत्र विनोद कुमार गुप्ता ने 92.8%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।वहीं वाणिज्य वर्ग मे अभिनव गर्ग पुत्र राकेश कुमार गर्ग ने 95.0%अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान, श्वेता कनौजिया पुत्री राजेश कुमार ने 91.4%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व अनन्या अग्रवाल पुत्री अनवेश कुमार अग्रवाल ने 90.4%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया। वहीं हाईस्कूल मे अंकित कुमार सिंह ने 91.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान,गौरव खाम्बे ने 90.0%अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व रोहित जैन ने 89.2%अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रौशन किया ।वहीं विद्यालय के प्रधानाचार्य बी. प्रसाद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और सहयोगी शिक्षकों को धन्यवाद दिया साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओ के अभिभावकों के सक्रिय योगदान की सराहना भी की ।
Also read