सरकार की नीतियां व्यापार और उद्योग के विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है – शिवनाथ चौधरी
शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के तत्वावधान में स्थानीय नगर पंचायत शोहरतगढ़ के सभागार में विधानसभा स्तर पर एक आत्म निर्भर भारत विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं वन्देमातरम के साथ हुआ। इस कार्यशाला की अध्यक्षता पूर्व मण्डल अध्यक्ष शिवकुमार अग्रवाल ने किया एवं कार्यक्रम का संचालन शोहरतगढ़ मण्डल अध्यक्ष शिवशक्ति शर्मा ने किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल तथा मुख्य वक्ता पिछड़े मोर्चे के क्षेत्रीय अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी रहें। इस दौरान मुख्य अतिथि सांसद जगदंबिका पाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में जीएसटी प्रणाली में निरंतर सुधार किए जा रहे हैं, जिससे व्यापारिक पारदर्शिता बढी है और छोटे व्यापारियों को राहत मिली है। उन्होंने कहा कि “घटी जीएसटी, मिला उपहार धन्यवाद मोदी-योगी सरकार” आज हर व्यापारी की जुबान पर यही है।
आगे उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘हर घर स्वदेशी, घर-घर स्वदेशी’ का संकल्प आत्मनिर्भर भारत के लिए नई क्रांति का आह्वान कर रहा है। अभियान उद्यमियों और कारीगरों के परिश्रम को सम्मान देने का अवसर है। सांसद ने कहा जीएसटी प्रणाली में हुए सकारात्मक बदलावों ने हर घर को महंगाई से राहत देकर ‘बचत उत्सव’ का उपहार दिया है। इस दौरान मुख्य वक्ता शिवनाथ चौधरी ने कहा कि सरकार की नीतियां व्यापार और उद्योग के विकास का मार्ग प्रशस्त कर रही है। उन्होंने व्यापारियों से अपील की, कि वे कर सुधारों की जानकारी लेकर अपने व्यवसाय को और सशक्त बनाए।
इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि रवि अग्रवाल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत किये। इस दौरान मुख्य रूप से मण्डल अध्यक्ष योगेन्द्र त्रिपाठी, श्यामू गुप्ता, अरविन्द चौधरी,उ०प्र० उद्योग व्यापार संगठन के नगर अध्यक्ष आनन्द कसौधन,महामंत्री रामविनोद यादव, अभिषेक चौधरी,पंकज गौड़, राम कुमार त्रिपाठी, पदमाकर शुक्ला, सूर्यप्रकाश पाण्डेय, राधेश्याम तिवारी, प्रभात तिवारी, श्रीराम चौहान, शिवप्रसाद चतुर्वेदी, नरेंद्र पाण्डेय, नीलू ओझा, राधेश्याम तिवारी, श्रीमती मुन्ना देवी, राजेश सिंह, राममगन यादव सहित सैकड़ों की संख्या भाजपा कार्यकर्ता एवं व्यापारी उपस्थित रहें।





