लखनऊ
आसताना हमीदिया फिरंगी महल में ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के पदाधिकारी , उलेमाओ और जिला प्रशासन की हुई अहम बैठक में 30 अक्टूबर को दरगाह हजरत मखदूम शाह मीना शाह रहमतुल्ला अलैहे की दरगाह से निकलने वाले जुलूस ए मोहम्मदी जो ज्योतिबा फूले पार्क में पहुंचकर हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालु जुलूस को जश्ने ईद मिलादुन्नबी में तब्दील कर देते थे । जुलूस ए मोहम्मदी को इस साल कोविड-19 की गाइड लाइन पर सख्ती से अमल करते हुएऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के पदाधिकारियों और उलेमाओं और प्रशासन की मशवरे के अनुसार स्थगित करने का फैसला किया गया।
मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी महली क़ाज़ी शहर लखनऊ व सरपरस्त ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन ने शहर की तमाम अनजूमनों से गुजारिश की है कि इस साल सभी लोग मिलकर कोविड-19 की गाइडलाइन पर अमल करते हुए अपने अपने घरों और मस्जिदों में जश्ने ईद मिलाद उन नबी की महफिले आयोजित करें और नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नतों को बयान कर के अपने घरवालों को उस पर अमल करने की हिदायत करें।
सरपरसत ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन मुफ्ती इरफान मियां फिरंगी महली ने अवाम से यह भी अपील करी है की 12 रवि अव्वल के मौके पर खर्च होने वाले पैसे को इस साल बेजा खर्च ना करके बल्कि किसी गरीब और जरूरतमंदों की मदद की जाए, जो गरीब बच्चों की फीस नहीं जमा हो पा रही है स्कूलों में उनकी फीस जमा करें , जिनके कारोबार बंद हो गए हैं उनके कारोबार में माली मदद करें, जिन घरों में बीमार हो उनका इलाज ना हो पा रहा हो उनकी दवा इलाज में खर्च करें।
मीटिंग में शरीक होने वालों में खास तौर से प्रशासन के अधिकारियों में एसीपी वेस्ट, सीओ चौक, ऐस ओ चौक , ऐस सो ठाकुरगंज व अन्य अधिकारी गण व ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन के उपाध्यक्ष सैयद इकबाल हाशमी, उपाध्यक्ष डॉक्टर एहसानुल्लाह , जनरल सेक्रेटरी सैयद अहमद नदीम, लीगल एडवाइजर एस एम राशिद एडवोकेट, मौलाना अफ्फान अतीक फिरंगीमहली, फैज़ान फिरंगीमहली, मौलाना शकील निजामी, मौलाना यार मोहम्मद, मुफ्ती इकबाल साहब एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
Also read