अवधनामा ब्यूरो
नई दिल्ली. छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में तैनात एक सिपाही ने ठगी का एक अनूठा रास्ता तलाश कर लिया. यह सिपाही लोगों को बताता कि उसकी पत्नी को गंभीर बीमारी है और उसके पास इलाज के लिए पैसा नहीं है. थोड़ी मदद कर दीजिये. थोड़ी-थोड़ी मदद के ज़रिये सिपाही विकास सिंह ने 50 लाख रुपये से अधिक की राशि जुटा ली.
सिपाही विकास सिंह सरकंडा थाने में 112 में ड्यूटी पर है. इस सिपाही ने अपनी पत्नी पुष्पा सिंह को बीमार बताकर पुलिसकर्मियों और उनके परिवार के लोगों से करीब 50 लाख रुपये ठग लिए.
जब लोगों को पता चला कि यह सिपाही तो इस तरह से ठगी का काम कर रहा है तो लोगों ने अपना पैसा वापस माँगा. इसने पैसा देने से इंकार कर दिया और धमकी देने लगा. कई परिवारों ने इस सिपाही के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
पता चला है कि इस सिपाही की पत्नी पुष्पा सिंह भी खुद को टीबी बताकर लोगों से पैसे ठगने का काम कर रही थी. पुष्पा सिंह ने महिला सिपाही अम्बे सिंह से मदद माँगी तो अम्बे सिंह ने पहले अपने पास जो पैसे थे वह दे दिए. बाद में उसने अपने गहने बेचकर करीब दस लाख रुपये पुष्पा सिंह को दिए.
यह भी पढ़ें : हरियाणा के पूर्व CM ओमप्रकाश चौटाला की पैरोल 12 अप्रैल तक बढ़ी
यह भी पढ़ें : ट्रक चोरी के शक में युवक को पीट-पीट कर मार डाला
यह भी पढ़ें : दलाईलामा ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
यह भी पढ़ें : लग्जरी गाड़ी के लिए सेना के इस जवान ने यह क्या किया
एक सिपाही से इस दम्पति ने बताया कि उन्हें बच्चा नहीं हो रहा है. टेस्ट ट्यूब बेबी की तकनीक में दस लाख रुपये लगेंगे. इस सिपाही से इन लोगों ने दस लाख रुपये उधार ले लिए जो वापस नहीं किये. इस सिपाही दम्पति ने अपने घर काम करने वाली महरी तक से बीस हज़ार रुपये उधार ले लिए. इन ठगों के खिलाफ 420 का मुकदमा कायम हो गया है.