पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान की नव निर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक पोलनेट भवन, पुलिस रेडियो मुख्यालय,में सम्पन्न हुई

0
132

लखनऊ आर0के0 चतुर्वेदी, पुलिस महानिरीक्षक(से0नि0)/अध्यक्ष, पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान, लखनऊ की अध्यक्षता में नव निर्वाचित कार्यकारिणी की बैठक पोलनेट भवन, पुलिस रेडियो मुख्यालय,में सम्पन्न हुई। इस बैठक में सर्वप्रथम कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को उनके कर्तव्यों व उत्तरदायित्वों के संबंध में अध्यक्ष द्वारा ब्रीफ किया गया।

बैठक के मध्य कुछ सदस्यों द्वारा पुलिस पेंशनर्स के परिचय पत्र लम्बित होने की समस्या से अवगत कराया गया, जिस पर त्वरित कार्यवाही हेतु अध्यक्ष द्वारा पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र से फोन पर वार्ता कर लम्बित परिचय पत्रों को शीघ्र बनवाकर निर्गत कराये जाने हेतु अनुरोध किया गया।

कम्यूटर व अन्य कतिपय संसाधनों की आपूर्ति एवं कार्यालय के समुचित अनुरक्षण के संबंध में अध्यक्ष द्वारा पुलिस उपायुक्त, मुख्यालय, लखनऊ से फोन पर वार्ता कर यथाशीघ्र इनके समाधान हेतु अनुरोध किया गया। बैठक के दौरान आये कतिपय पुलिस पेंशनर्स के लम्बित चिकित्सा प्रतिपूर्ति संबंधी मामलों के समय से निस्तारण हेतु बैठक में उपस्थित पुलिस कमिश्नरेट, लखनऊ के प्रधान लिपिक एवं संबंधित लिपिक को आवश्यक निर्देश दिये गये।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here