एके-47 गैंग के सरगना एवं साथियों ने सगे भाइयों को पीटा

0
413

अवधनामा संवाददाता

भरुआ सुमेरपुर। अर्से से शांत चल रहे एके-47 गैंग के सरगना ने एक बार फिर सिर उठाया है। बीती रात क्षेत्र के ग्राम पंधरी के समीप दुकान के बाहर रास्ते में खड़ी सरगना एवं उसके साथियों की बाइक को हटाने की बात कहने पर सरगना ने साथियों के साथ मिलकर दो सगे भाइयों पर हमला बोल दिया और तमंचे के बट से हमला करके एक युवक का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने युवक की तहरीर पर सरगना सहित चार को नामजद करके दो को हिरासत में लिया है। गिरोह का सरगना अपने साथी के साथ फरार है।
बीती रात क्षेत्र के ग्राम पंधरी में एके-47 गैंग का सरगना बियर ठेके के समीप एक दुकान पर साथियों के साथ मौजूद था तभी पंधरी गांव निवासी अर्जुन दुकान के सामने से गुजरा और रास्ते में खड़ी बाइक हटाने को कहा यह बात सरगना और उसके साथियों को नागवार लगी और उन्होंने गाली गलौज कर शुरू कर दी। गाली देने का विरोध करने पर सरगना अभय सिंह उसके साथी शिवम गुप्ता, अंकित, राजकुमार ने मारपीट शुरू कर दी। अभय सिंह ने तमंचे की बट से हमला करके अर्जुन का सिर फोड़ दिया। बचाने आए अर्जुन के भाई राजू प्रजापति को भी जमकर पीटा। पुलिस ने अर्जुन की तहरीर पर चारों के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज करके अंकित एवं राजकुमार को हिरासत में लिया है। गिरोह का सरगना अभय सिंह अपने साथी शिवम गुप्ता के साथ फरार है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here