छत के पंखे से लटकता मिला युवती का शव, 5 मई को होनी थी शादी

0
204

अवधनामा संवाददाता

हाटा कोतवाली क्षेत्र के रामपुर सोहरौना गांव का मामला

हाटा, कुशीनगर। हाटा कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर सोहरौना में एक 22 वर्षीय युवती ने छत के पंखे से लटक कर जन दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी अनुसार उक्त गांव निवासी शंभू यादव की 22 वर्षीय लड़की पिंकी यादव की शादी आगामी 5 मई को तय था। इस सिलसिले में शादी का कार्ड भी वितरण किया जा रहा था। बताया जा रहा की युवती की शादी लगने के बाद अपने होने वाले पति से फोन पर बात चीत करती थी। गुरुवार को भी बात चीत के दौरान दोनों में कहा सुनी हो गई। जिसके बाद पिंकी नाराज होकर घर में छत के पंखे से लटक कर जान दे दी। काफी समय बाद घर से बाहर नही निकलने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो पंखे से लटक रही है। परिजनों के सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में हाटा कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर नही मिली है, अगर तहरीर मिलती है तो करवाई की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here