Sunday, May 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeहिटमैन के छक्के से घायल बच्ची हुई रातों-रात फेमस, रोहित ने भी...

हिटमैन के छक्के से घायल बच्ची हुई रातों-रात फेमस, रोहित ने भी मिलकर जाना हाल

 

 

नई दिल्ली। ओवल में खेले गए पहले वनडे मैच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 10 विकेट से हराकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। इस बेहतरीन जीत के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा खुश तो थे लेकिन एक बात थी जिससे वह थोड़े परेशान नजर आ रहे थे। उनकी परेशानी का कारण था 6 साल की बच्ची, मीरा साल्वी जो मैच के दौरान उनके छक्के से घायल हो गई थी।

भारत की बल्लेबाजी के दौरान हुई घटना
टास जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने इंग्लैंड की टीम को 110 रन पर आलआउट कर दिया। भारत की तरफ से बुमराह ने 6 और मोहम्मद शमी ने 3 विकेट हासिल किए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के 5वें ओवर में यह घटना घटी।

दरअसल पारी के 5वें ओवर में रोहित ने बेहतरीन पुल शाट खेलते हुए इंग्लैंड के गेंदबाज टाप्ली की गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया। रोहित का यह शाट पवेलियन में अपने पिता के साथ मैच देखने आई बच्ची को जा लगी। हालांकि पहली बार इस घटना का पता नहीं चला लेकिन जब इस शाट का रिप्ले दिखाया गया तब पता लगा कि इस शाट से बच्ची घायल हो गई है।

हालांकि चोट लगते ही इंग्लैंड टीम के फीजियो बच्ची को देखने भागते हुए दिखाई दिए। 6 साल की उस बच्ची का नाम मीरा साल्वी है जो अपने पिता के साथ मैच देखने आई थी। हालांकि बाद में खबर आई कि बच्ची को ज्यादा चोट नहीं लगी है और वह पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हालांकि रोहित उसी वक्त बच्ची का हाल जानना चाहते थे।

रोहित ने की बच्ची से मुलाकात
बच्ची के बारे में सुनते ही टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा बच्ची से मिलने से खुद को रोक नहीं पाए। उन्होंने मैच के बाद बच्ची से मुलाकात की और उनके पिता का नंबर भी लिया। इसके अलावा इंग्लैंड टीम की तरफ से उस बच्ची को एक जर्सी भी दी गई। रोहित की बच्ची से मुलाकात की खबर की सोशल मीडिया पर लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। ओवल वनडे के बाद वह बच्ची रातों-रात फेमस हो गई। मैच देखने आई मीरा साल्वी अब किसी परिचय का मोहताज नहीं हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular