अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार ने मेलाधिकारी अपर जिलाधिकारी नगर सलिल पटेल सहित नगर निगम, पीडब्लूडी, विद्युत, पुलिस आदि विभाग के अधिकारियों के साथ मणिपर्वत मेला के पूर्व की तैयारियों व शोभा यात्राओं के मार्गो का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में नगर निगम को बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने, शोभा यात्रा मार्गो को नालियों की बेहतर सफाई कराने के निर्देश दिये। उन्होंने मेला व शोभा यात्रा से सम्बंधित मार्गो को प्राथमिकता पर ठीक कराने हेतु तत्काल कार्य करने हेतु पीडब्लूडी, नगर निगम, जल निगम सहित समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया। उन्होंने मणिपर्वत से रायगंज मार्ग के सही न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा जलनिगम नगर कार्य इकाई, पीडब्लूडी को समन्वय कर तत्काल कार्य प्रारम्भ कर 30 जुलाई मार्ग को ठीक करने व सहायक नगर आयुक्त को तत्काल नालियों की सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
जिलाधिकारी ने मणिपर्वत के समस्त असुरक्षित स्थलों पर बैरीकेटिंग करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रकाश के समुचित प्रबन्ध रखने तथा श्रद्वालुओं की सुरक्षा व आवागमन की समुचित एवं सुचार तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
Also read