Thursday, May 2, 2024
spot_img
HomeMarqueeजिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण सुपरचेकिंग के तहत मतदाता सूची...

जिलाधिकारी ने निर्वाचक नामावलियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण सुपरचेकिंग के तहत मतदाता सूची में नाम जोड़ने व घटाने की स्थिति का लिये जायजा

अवधनामा संवाददाता

मतदाता सूची में नाम जोड़ने व घटाने की प्रक्रिया का जिलाधिकारी ने रेण्डम आधार पर किये निरीक्षण
निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-दावें और आपत्तियों से सम्बन्धित फार्मों की सुपरचेकिंग के तहत जिलाधिकारी ने विभिन्न वार्डों के मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने व घटाने की स्थिति का लिये जायजा

अवधनामा( सोनभद्र /ब्यूरो ) जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह ने अर्हता तिथि 01 जनवरी,2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-दावें और आपत्तियों से सम्बन्धित फार्मों की सुपरचेकिंग के तहत आज बी0आर0सी0 सेन्टर राबर्ट्सगंज का निरीक्षण किया, इस दौरान जिलाधिकारी ने बी0आर0सी0 सेन्टर में फीडिंग के लिए मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने, अपमार्जित करने हेतु आये आवेदन पत्रों का बूथवार रखें गये फार्मों का निरीक्षण किये, जिलाधिकारी ने फार्मों के निरीक्षण के दौरान वेबसाइट पर फिड गये आवेदन पत्रों का कम्प्यूटर पर खुद मिलान कर स्थिति का जायजा लिया, इस दौरान उन्होंने तहसीलदार राबर्ट्सगंज व बी0आर0सी0 को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाताा सूची में नाम सम्मिलित करने, हटाने, अपमार्जित करने व स्थानान्तरण सम्बन्धी प्राप्त आवेदनों पत्रों का रख-रखाव बेहतर तरीके से किया जाये, इसमें लापरवाही व शिथिलता न बरती जायें। जिलाधिकारी ने फीडिंग के लिए आये आवेदन पत्रों को स्वयं अवलोकन किया और इसके सम्बन्ध में गहनता पूर्वक जानकारी हासिल करते हुए सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दियें, इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाता सूची में नाम दर्ज किये जाने की प्रक्रिया का रेण्डम के आधार पर भी निरीक्षण किये।
इसी क्रम में जिलाधिकारी ने भ्रमणशील रहकर अर्हता तिथि 01 जनवरी,2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचक क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-दावें और आपत्तियों से सम्बन्धित फार्मों की सुपरचेकिंग के तहत राबर्ट्सगंज तहसील के विभिन्न वार्डों में मतदाताओं के घर-घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने व घटाने की स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मतदाताओं के घर जाकर मतदाता सूची में नाम जोड़ने, घटाने, अपमार्जित करने हेतु किसी प्रकार की हो रही समस्या के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की और किसी प्रकार की समस्या होने पर सूचना/शिकायत दर्ज कराने को कहा। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी(न्यायिक) श्री सुभाष चन्द्र यादव, तहसीलदार राबर्ट्सगंज श्री सुनील कुमार, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जगरूप पटेल, निर्वाचन कार्यालय के श्री सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular