गोण्डा! सोमवार को यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) गोण्डा द्वारा जिला अध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एम एल सी अवधेश कुमार सिंह उर्फ़ मंजू सिंह को दिया गया ।
जिसमें कम छात्र संख्या के आधार पर परिषदीय विद्यालयों को मर्ज/पेयरिंग किये जाने के निर्णय पर पुनर्विचार करने कि मांग कि गई है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी बाजपेयी जी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार ने देश में सर्व शिक्षा अभियान प्रारम्भ किया था, शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 में वर्णित प्रावधान के तहत 6 वर्ष से 14 वर्ष तक आयु के बच्चों को सुलभ व आवश्यक शिक्षा उपलब्ध कराई जाए। इस हेतु प्रत्येक गांव- मजरे में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना की गई। वर्तमान में उ.प्र.शासन के द्वारा कम छात्र संख्या नामांकन के आधार पर परिषदीय स्कूलों को मर्ज कर बंद करने का निर्णय लिया गया है। अत्यंत जल्दबाजी में लिया गया उक्त निर्णय गरीब बच्चों के लिए बेहद अहितकर होगा, इसके परिणामस्वरूप समाज में शैक्षिक असमानता व बालिकाओं के ड्रॉपआउट में बढोत्तरी होगी।
समूचे गाँव में स्कूल ही एक ऐसा स्थान होता है जो जीवंत विश्वास, भरोसे व अनुशासन का सजीव केन्द्र होता है, शिक्षा की नीति का उद्देश्य विद्यालयों को गिनती में समेटना नहीं बल्कि हरएक बच्चे तक शिक्षा का अधिकार पहुंचाना है। यदि किसी स्कूल में कम नामांकन है तो वहां समुचित संसाधन व अध्यापक भेजने की आवश्यकता है न कि उस विद्यालय को समाप्त कर देना न्यायसंगत है।
शिक्षक संगठन- यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) गोण्डा व्यापक जनहित, छात्रहित व शिक्षा के हित में आपसे उक्त निर्णय पर पुनर्विचार करते हुए विद्यालयों को यथावत संचालन करने के आदेश निर्गत करने की मांग करता है।
ज्ञापन में जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह के साथ प्रतिनिधिमंडल में हेमंत तिवारी संरक्षक आत्रेय मिश्रा मंत्री गिरीश कुमार पाण्डेय व सुनील विश्वकर्मा उपाध्यक्ष द्वय अमित पाण्डेय संयुक्त मंत्री बृजभूषण पाण्डेय संगठन मंत्री अरुण मिश्रा नवनियुक्त जिला मीडिया प्रभारी जितेन्द्र मौर्य ब्लाक अध्यक्ष-इटियाथोक विनय मिश्रा ब्लाक अध्यक्ष-मनकापुर, उपेंद्र सिंह ब्लाकअध्यक्ष-परसपुर,विकास मौर्य ब्लाक मंत्री -मनकापुर रवि पाठक ब्लाक कोषाध्यक्ष-परसपुर रवि द्विवेदी ब्लाक कोषाध्यक्ष मनकापुर शिवनारायण पाण्डेय ब्लाक व उपाध्यक्ष
-मनकापुर रंजीत कुमार ब्लाक उपाध्यक्ष-रुपईडीह सुधाकर त्रिवेदी संयुक्त मंत्री विपिन कुमार मिश्र भीमसेन तिवारी निरंकार सिंह अमित सिंह चंद्र भूषण सिंह रितेश यादव अनिल उपाध्याय हरिओम सिंह, देवधर द्विवेदी अजय सिंह आलोक सिंह सुमित सिंह संजय कुमार प्रभाकर मिश्रा विवेक मिश्रा अजय पति मिश्रा सर्वेश मिश्रा अमित त्रिपाठी बजरंग त्रिपाठी राम विलास वर्मा विनय मौर्य सुनील श्रीवास्तव,उमेश श्रीवास्तव अखण्ड प्रताप सिंह प्रशांत सिंह,देव नारायन प्रवीण कुमार गुप्ता सहित सैकड़ों शिक्षक शामिल रहे।