Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeInternationalइंग्लिस्तान में मरने वालों की संख्या हो सकती है 15 प्रतिशत ज्यादा

इंग्लिस्तान में मरने वालों की संख्या हो सकती है 15 प्रतिशत ज्यादा

नए तथ्य इस बात की तरफ इशारा कर रहे हैं कि संभव है कि ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मारे जाने वालों की असली संख्या अभी सामने ना आई हो. असली संख्या जारी की गई संख्या से कम से कम 15 प्रतिशत ज्यादा हो सकती है.

ब्रिटेन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या अभी तक जारी किए गए आधिकारिक आंकड़ों से लगभग 15 प्रतिशत ज्यादा हो सकती है. मंगलवार 14 अप्रैल को जारी हुए कुछ नए आंकड़ों में यह बात सामने आई. नए आंकड़ों में नर्सिंग होम जैसी जगहों पर हुई मौतें भी शामिल हैं. ऑफिस फॉर नेशनल स्टैटिस्टिक्स (ओएनएस) ने कहा है कि इंग्लैंड और वेल्स में तीन अप्रैल तक ऐसे 6,235 लोगों की जान जा चुकी थी जिनके डेथ सर्टिफिकेट पर कोविड-19 लिखा था.4

ओएनएस के स्टैटिस्टिशन निक स्ट्राइप का कहना है, “इंग्लैंड का डाटा एनएचएस के आंकड़ों से 15 प्रतिशत ज्यादा है क्योंकि इसमें कोविड-19 के हर जिक्र को शामिल किया गया है. इनमें कोविड-19 के संदिग्ध मामले और कम्युनिटी में हुई मौतें भी शामिल हैं.” सरकार द्वारा रोज जारी होने वाले डाटा में सिर्फ अस्पतालों में हुई मौतों का आंकड़ा होता है. लेकिन मंगलवार को जो आंकड़े जारी हुए उनमें अस्पतालों से बाहर हुई मौतें भी शामिल हैं.

ओएनएस के अनुसार, 14वें हफ्ते में दर्ज की गई सभी मौतों में से लगभग आधी (46.6 प्रतिशत) मौतें कोविड-19 की वजह से हुईं. तीन अप्रैल को खत्म हुए सप्ताह में सभी मौतों में से 21.2 प्रतिशत मौतें कोविड-19 से जुड़ी हुई थीं. इसके मुकाबले, पिछले सप्ताह में यह आंकड़ा सिर्फ 4.8 प्रतिशत था. यूनाइटेड किंगडम के लिए रोज जारी होने वाले मरने वालों के आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक अस्पतालों में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने के बाद 11,329 लोगों की मौत हो गई थी.

इसी बीच ब्रिटेन के सबसे बड़े नर्सिंग होम ऑपरेटर्स में से एक के मालिक ने कहा है कि कोरोना वायरस से मरने वाले बुजुर्गों की संख्या आधिकारिक आंकड़ों से कहीं ज्यादा है. सरकार का कहना है कि देश में हर आठ में से सिर्फ एक केयर होम में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं. लेकिन केयर होम ऑपरेटर एचसी-वन के अध्यक्ष डेविड बेहन का कहना है कि उनकी कंपनी के ही 232 नर्सिंग होम में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले पाए गए हैं.

ये उनकी कंपनी द्वारा चलाए जाने वाले कुल शेल्टर होम की दो-तिहाई संख्या है. बेहन ने यह भी बताया कि इनमें ऐसे 311 मरीजों की मौत हो गई है, जिनकी या तो कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हो चुकी थी या वे संदिग्ध थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular