देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को हक़ और अधिकार की आजादी देता है –मो० शमीम

0
131

देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को हक़ और अधिकार की आजादी देता है –मो० शमीम

 लखनऊ, आज दिनांक 26 जनवरी दिन मंगलवार को 72 वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नागरिक एकता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो० शमीम ने पार्टी कार्यालय पर सुबह 08:00 बजे ध्वजारोहण कर पुनः एकता वेल्फेयर सोसाईटी राजाजीपुरम में 09:00 बजे, इसके बाद अपने पैतृक गाँव कोट झलोतर के जामिया इस्लामिया स्कूल में 10:00 बजे झंडा फहराया इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि 26 नवम्बर 1949 के दिन भारतीय संविधान को अंगीकृत किया जाना लोकतंत्र की दिशा में मील का पत्थर था और 26 जनवरी 1950 को देश के संविधान का लागू होना एक एतिहासिक दिन था, भारत का संविधान मात्र नियमों की पुस्तक नहीं है बल्कि यह भारत के नागरिकों के लिए एक प्रगतिशील कल्याणकारी एवं समतामूलक राष्ट्र निर्माण का दिशा-निर्देश देता है, एक नागरिक होने के नाते हमारा सबसे बड़ा कर्तव्य है कि अपने संविधान को समझना, आत्मसात करना और उसके अनुरूप चलना, यह देश के लोकतंत्र को मजबूत बनाने का सबसे उम्दा माध्यम है | छात्र-छात्राओं को संविधान के  मूल्यों और आदर्शों के सम्बन्ध में बताएं ताकि हमारे युवा नागरिक अपने अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक व सजग हो, हमारी पार्टी का लगातार प्रयास है कि प्रत्येक लोगों की वोटर आई डी बन जाय ताकि लोग अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ सकें, आज हम महामारी से उपजी असाधारण परिस्थितियों में गणतंत्र दिवस मना रहे हैं वहीं कृषि कानूनों के विरोध में किसानों की ट्रैक्टर रैली हमारे गणतंत्र दिवस की ताकत को बताती है | मैं पुनः 72 वां गणतंत्र दिवस मनाते हुए आज इस शानदार प्रोग्राम के आयोजन के लिए जामिया इस्लामिया के बच्चों अध्यापकों को दिली मुबारकबाद देता हूँ |

इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रिजवान अहमद, राष्ट्रीय सचिव नईम अंसारी व उमर खान, प्रदेश अध्यक्ष शेख ताहिर सिद्दीकी, प्रदेश महासचिव राजेश कुमार वर्मा, व प्रदेश मीडिया प्रभारी मो० अनीश व अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे |

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here