कांग्रेस का चरित्र: गोरखपुर में सीएम योगी का विपक्ष पर हमला

0
557

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा कांग्रेस का चरित्र रामद्रोही है। कांग्रेस ने स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इसलिए हटाया था क्योंकि वीर बहादुर सिंह राम भक्त थे और उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का ताला खुलवाने में अपना योगदान दिया था। इसलिए उन्हें कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था।

गोरखपुर। गोरखपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। योगी ने कहा, “कांग्रेस का चरित्र रामद्रोही है। कांग्रेस ने स्वर्गीय वीर बहादुर सिंह को मुख्यमंत्री पद से इसलिए हटाया था, क्योंकि वीर बहादुर सिंह राम भक्त थे और उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर का ताला खुलवाने में अपना योगदान दिया था। इसलिए उन्हें कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पद से हटा दिया था।”

अब अंत‍िम चरण की बारी

लोकसभा चुनाव 2024 के ल‍िए अब अंतिम चरण की बारी है। इस चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी व मुख्यमंत्री के गृह जनपद गोरखपुर सहित कुल 13 सीटों पर चुनाव होना है। सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here