अवधनामा संवाददाता
सूरज तिवारी बनाए गए निर्वाचन अधिकारी
अतर्रा/बांदा। अधिवक्ता संघ की आम सभा की बैठक में वार्षिक आय व्यय का बजट प्रस्तुत किया गया। जिसमें वर्ष के कुल आय व्यय के साथ आठ लाख चार सौ पच्चीस रुपए की बचत को दिखाया गया। जिसको अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से पारित कर दिया । नई कार्यकारिणी के चुनाव के लिए निर्वाचन अधिकारी सूरज बाजपेई को बनाया गया।
मंगलवार को विगत 2 वर्षों की भांति 31 जनवरी को अधिवक्ताओं की होने वाली आम सभा की वार्षिक बैठक अधिवक्ता संघ के सभागार में संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें संघ के महासचिव मनोज द्विवेदी ने वार्षिक आय व्यय का ब्यौरा रखते हुए जहां नौ लाख चैतीस हजार सत्तर रुपए की आय वालाअब तक का अधिवक्ता संघ का सबसे आमदनी वाला बजट प्रस्तुत किया जिसमें कुल वार्षिक व्यय एक लाख तिहत्तर हजार तीन सौ पैतालिश दिखाकर अधिवक्ता संघ का सबसे बचत वाला बजट प्रस्तुत किया प्रस्तुत किया महासचिव श्री द्विवेदी द्वारा आठ लाख से अधिक बचत दिखाए जाने पर अधिवक्ताओं ने सर्वसम्मति से बजट को पास करते हुए संघ के अध्यक्ष श्री राठौर व महासचिव को बधाई दी। संघ के अध्यक्ष श्री राठौर ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा की कार्यकारिणी ने कार्यकारिणी ने वर्ष भर जहां एक और अधिवक्ताओं के सुविधाओं व न्यायालयों की स्थापना भूमि अधिग्रहण के लिए संघर्ष किया वही अधिवक्ताओं के भविष्य के लिए बड़ी बचत की है महासचिव श्री द्विवेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया पूर्व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव अरविंद पांडे पुरुषोत्तम पांडे श्याम बाबू गुप्ता संजय श्रीवास्तव बृजमोहन सिंह राठौर वार्षिक बजट का स्वागत किया व कार्यकारिणी द्वारा की गई बचत को सराहनीय बताया इसी के साथ निर्वाचन अधिकारी सूरज बाजपेई को सर्वसम्मति से बनाया गया और संविधान की कापी देकर चुनाव के संपन्न कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई बैठक में अधिवक्ता नरेंद्र शुक्ला राजेंद्र शुक्ला राममिलन कुशवाहा विनोद तिवारी विष्णु दत्त शुक्ला विकास सिंह विक्कू रवि सिंह विश्वनाथ अवस्थी ब्रह्म दत्त शुक्ला राजेश दुबे दी रामनरेश गर्ग मनीष गर्ग अवनीश तिवारी अतुल दीक्षित लखन मिश्रा विनय मिश्रा संतोष गुप्ता राजेंद्र गुप्ता अजय शर्मा अनपत सैनी राज ललन गर्ग राजेश शुक्ला संतोष सिंह जितेंद्र तिवारी राजेंद्र जाटव धीरेंद्र सिंह राम नरेश वर्मा वीरेन्द्र पांडेआदि मौजूद रहे।