कोरोना कॉल में गंदगी का आलम जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

0
183

The attention of dirt in the corona call is not paying attention

अवधनामा संवाददाता

रुद्रपुर(Rudrapur)   नगर के अधिकांश वार्डों में गंदगी का आलम बना हुआ है। जिसके कारण वार्डवासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले कई दिनों से नालियों की साफ-सफाई नहीं हुई है। जगह-जगह कचरों के बड़े-बड़े ढेर लगे हुए हैं। प्रत्येक वार्ड के वार्डवासियों का कहना है कि उन्होंने अपने-अपने वार्ड के सभासदों को उक्त समस्याओं से अवगत करा दिया है लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इधर, सभासदों का कहना है कि नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी उनकी सुनते ही नहीं है।  इनका यह जवाब वार्डवासियों को बड़ा ही निराश करता है।
नगर में बढ़ती गंदगी से स्वच्छता अभियान की पोल खुलते हुए नजर आ रही है। जबकि सत्ताधारी नेता सफाई अभियान के नाम पर समय-समय पर औपचारिकताएं पूरी करते हुए अवश्य नजर आ जाते हैं।  गौरतलब है कि नगर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगरवासियों को भी अपनी जागरुकता का परिचय देना होगा। ज्ञात हो कि पूर्व में नगर  पंचायत ने सार्वजनिक तौर पर नगर  के प्रत्येक घरों में नीले तथा हरे रंग के डस्टबिन का वितरण गीला तथा सूखा कचरा रखने हेतु करवाया था साथ ही यह ऐलान करवाया था कि सभी पानदुकान, होटल,दुकान  सहित आम नागरिक अपने-अपने घरों के आगे कचरा पेटी रखे और उसका इस्तेमाल करें। लेकिन  नगर पंचायत की इस अपील का लोगों पर कोई खास असर नहीं पड़ा है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here