कहानी सुनाओ प्रतियोगिता में आयुषी हुई सम्मानित

0
79

Tell the story, Aayushi honored in competition

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। (Ayodhya) पुस्तक दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय रुरुखास हैरिंग्टनगंज की कक्षा 4 की आयुषी मौर्या ने राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित कहानी सुनाओ कार्यक्रम में ऑनलाइन वेबिनर के माध्यम से प्रतिभाग किया । कई राज्यों के बच्चों ने प्रतिभाग किया था । आयुषी मौर्या ने लालची कुत्ता नामक कहानी पर सभी को अपनी कहानी सुनाई जिसे बहुत पसंद किया गया। आयुषी को प्रशंसा पत्र के साथ  सम्मानित किया गया, यह पहल बच्चों के लिए नई है।  कार्यक्रम से   अभिभावक मे  उत्साह दिखा और धन्यवाद ज्ञापित किया।  प्रधानाध्यापक मनीष देव ने बताया कि , सरकारी स्कूल एवं वी सिटीजन फाउंडेशन के तत्वाधान में राष्ट्रीय स्तर आयोजित इस वेबिनर में शामिल होने से बच्चों को एक नई दिशा मिलेगी तथा एक नए मंच पर प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here