अवधनामा संवाददाता
अलीगढ़ (Aligarh) अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के ब्वायज पालीटेक्निक में लैदरएण्ड फुटवियर टेक्नालोजी सेक्शन के प्रभारी श्री सईदउज्जमा का बीते दिवस उनके ग्रह नगरमेरठ में अल्प बीमारी के बाद निधन हो गया।एएमयू कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर ने श्री जमा के निधन परशोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा अपने सेक्शन के छात्रों कोआत्मनिर्भर और आत्म विश्वासी बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। वह एक समर्पित शिक्षकथे और उन्होंने पालीटेक्निक में संचालित लैदर एण्ड फुटवेयर टेक्नालोजी सेक्शन केविकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुलपति ने कहा कि उनके निधन से पूरीविश्वविद्यालय बिरादरी शोकाकुल है।
Also read