Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaडीएसएम लाइन्स पब्लिक स्कूल रौजागाँव में किया गया स्वीप मेला व एनुअल...

डीएसएम लाइन्स पब्लिक स्कूल रौजागाँव में किया गया स्वीप मेला व एनुअल फेट का आयोजन

अवधनामा संवाददाता

मतदाता जागरुकता व मतदान संबंधी जानकारी को लेकर आयोजित की गयी प्रदर्शनी

रुदौली- अयोध्या। डीएसएम लाइन्स पब्लिक स्कूल रौजागाँव में गुरुवार को मतदाता जागरुकता अभियान के तहत जनपद में प्रथम स्वीप मेला व एनुअल फेट का आयोजन किया गया। इस “सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम” में आये लोगों को मतदान संबंधी जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से स्कूल के बच्चों द्वारा दो दर्जन से अधिक स्टाल पर देश विदेश के स्वादिष्ट व्यंजन, तरह तरह के बौद्धिक खेल व विज्ञान प्रदर्शनी लगाकर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उपजिलाधिकारी रुदौली अंशिका दीक्षित ने फीता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यकम में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस स्वीप मेले के आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को अपने मताधिकार के प्रति जागरूक करना हैं। उपजिलाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची को साफ सुथरी और अपडेट करने के लिए ऐसे मतदाताओं का पंजीकरण जो मृत्यु, स्थान परिवर्तन आदि अन्य कारणों के वावजूद मतदाता सूची से उनका नाम हटाया नहीं गया है उसे हटाया जाएगा। एसडीएम ने कहा कि लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन डॉ. निहाल रज़ा ने कहा कि लायंस क्लब द्वारा आयोजित जिला का पहला स्वीप मेला का उद्देश्य अधिक से अधिक नये मतदाताओं को मतदान का अधिकार देना है। युवाओं को मतदाता बनकर मजबूत लोकतांत्रिक सरकार चुनने का सुझाव दिया। साथ ही सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित किया। बीएलओ श्यामलाल, राजेंद्र कुमार, हेमलता, सुनीला व सुपरवाइजर सूर्यप्रकाश सोनी, शैलेंद्र प्रताप दुबे, सुनील सिंह ने मेले में 215 नये मतदाता जोड़े। मेले में मतदान को जागरूक करते पोस्टर, संगीत व सेल्फी पॉइंट विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं। एनुअल फेट में अध्यापक कमल चन्द्र व राम आशीष के निर्देशन में कक्षा आठ की छात्रा आकृति, जीनत, आयुषी, कृतिका, अल्फिया, सृष्टि, खनक, अंशिका व महिमा आदि ने चांद्रयान 3 के सफल प्रक्षेपण व लैंडिंग के क्रमानुसार मॉडल की प्रदर्शनी लगायी। कार्यक्रम में रूदौली के प्रमुख सर्राफा व्यवसायी स्व. लायन विनोद कुमार गर्ग की स्मृति में उनकी पत्नी माया अग्रवाल व पुत्र पीयूष अग्रवाल ने 200 जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular