आनलाइन सम्पन्न हुआ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण समारोह

0
112

Swearing-in ceremony of newly elected village heads concluded online

अवधनामा संवाददाता

(इस्तखार अहमद) 
सोशल डिस्टेंसिग के साथ हुआ शपथ ग्रहण 
27 मई को होगी ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 
तरकुलवा देवरिया (Tarkulwa Devariya) विकास खण्ड पथरदेवा ब्लाक के अन्तर्गत आने वाले सभी ग्राम पंचायतो के पंचायत भवन व प्राथमिक विद्यालयों पर मंगलवार को सोशल डिस्टेंसिग के साथ नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत सदस्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों का आनलाइन शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमें पथरदेवा ब्लाक सभी कर्मचारी हर ग्राम पंचायतो मे उपस्थित रहे वही ग्राम पंचायत कौलाचक मे ग्राम पंचायत सचिव नर्वदेशवर दूबे ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान जरीना खातुन पत्नी अबरार अहमद के साथ ग्राम पंचायत सदस्य खुशबुददीन हैदर अली शहाबुद्दीन जमशेद अब्दुल हई निर्मल यादव माया देवी गुलफाम खान खैरून निशा आदी लोगो को शपथ दिलाई इस दौरान ग्राम पंचायत बरईपटटी में ग्राम पंचायत सचिव सत्यप्रकाश राय ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान शहनाज़ बेगम पत्नी जहांगीर सिद्दीकी के साथ 11 सदस्यों को भी शपथ दिलाई गई वही बंजरिया बाजार में ग्राम प्रधान अब्दुल सलाम रामपुर धौताल में ऊषा देवी पत्नी रविन्द्र यादव सितापटटी में डा शिबकतुल्लाह खान सहीत ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतो मे नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो को शपथ दिलाया गया
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here