Monday, May 6, 2024
spot_img
HomeMarqueeवाराणसी में रात 10:30 बजे सीएम का औचक निरीक्षण

वाराणसी में रात 10:30 बजे सीएम का औचक निरीक्षण

ट्रांजिट हॉस्टल का काम पूरा न होने पर नाराजगी जताई, राजभर ने सीएम से मुलाकात की बात नकारी

वाराणसी। वाराणसी में गुरुवार रात 10.17 बजे सीएम योगी विधायक नीलकंठ तिवारी के भाई के रिसेप्शन से निकले। लेकिन सर्किट हाउस जाने के बजाय गाड़ी निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल, बैरक और इकोनॉमिक क्राइम रिसर्च सेंटर की तरफ मुड़वा दी। सीएम 10.30 बजे जब ट्रांजिट हॉस्टल पहुंचे तो तय समय में काम पूरा न होने पर नाराजगी जताई। वहीं, इकोनॉमिक क्राइम रिसर्च सेंटर भवन के बचे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बैरक का भी जायजा लिया। वहीं, राइफल शूटिंग रेंज में 5.25 करोड़ की लागत से कराए जा रहे निर्माण को भी देखने पहुंचे। कार्यदायी संस्था के इंजीनियर से मानकों को ध्यान में रखते हुए जल्द काम पूरा करने को कहा। बताया गया कि यह काम इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा।
उधर, शुक्रवार सुबह सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने शुक्रवार को ष्टरू योगी आदित्यनाथ के साथ मुलाकात से इनकार किया है। उन्होंने कहा- कल जब मैं वाराणसी के सर्किट हाउस पहुंचा तो देखा यहां सिक्योरिटी बहुत टाइट थी। पूछने पर पता चला कि मुख्यमंत्री भी आ रहे हैं। बस इतनी बात है। ना हमारी मुलाकात हुई और ना ही कोई बात।
दरअसल, गुरुवार रात को सीएम योगी और ओपी राजभर ने वाराणसी के ही सर्किट हाउस में स्टे किया था। इसे लेकर सियासी चर्चाएं शुरू हो गईं कि दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हुई है।
मीडिया से बातचीत में ओपी राजभर ने मुस्कुराते हुए कहा, शादी का कार्यक्रम था। वहां तमाम नेता आए। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और केशव मौर्य भी आए। संबंध की वजह से तमाम दलों के नेता आए थे। अब इसे तिल का ताड़ बनाया जा रहा है। हम मीडिया के सामने कभी झूठ नहीं बोलते हैं। हमारी ना सीएम से कोई मुलाकात है और ना ही बीजेपी के किसी नेता से गठबंधन के संबंध में कोई बात है।
ऐसा कहा जा रहा है कि देर रात ओपी राजभर के सर्किट हाउस पहुंचने के बाद सीएम योगी भी वहां पहुंचे। दोनों का आमना-सामना हुआ। एक-दूसरे को दुआ सलाम किया। लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हुई और ना ही कोई बैठक हुई है।
ट्रांजिट हॉस्टल का काम पूरा न होने पर नाराजगी जताई
वाराणसी में गुरुवार रात 10:17 बजे ष्टरू योगी विधायक नीलकंठ तिवारी के भाई के रिसेप्शन से निकले। लेकिन सर्किट हाउस जाने के बजाय गाड़ी निर्माणाधीन ट्रांजिट हॉस्टल, बैरक और इकोनॉमिक क्राइम रिसर्च सेंटर की तरफ मुड़वा दी। सीएम 10:30 बजे जब ट्रांजिट हॉस्टल पहुंचे तो तय समय में काम पूरा न होने पर नाराजगी जताई। वहीं, इकोनॉमिक क्राइम रिसर्च सेंटर भवन के बचे कामों को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने बैरक का भी जायजा लिया। वहीं, राइफल शूटिंग रेंज में 5.25 करोड़ की लागत से कराए जा रहे निर्माण को भी देखने पहुंचे। कार्यदायी संस्था के इंजीनियर से मानकों को ध्यान में रखते हुए जल्द काम पूरा करने को कहा। बताया गया कि यह काम इसी महीने पूरा कर लिया जाएगा।
अचानक सीएम के निरीक्षण से अधिकारी हलकान
सीएम योगी के औचक निरीक्षण से अधिकारी भी हलकान रहे। आनन-फानन संबंधित क्षेत्र में ट्रैफिक क्लियर कराया गया। सीएम को लेकर सड़कों पर सुरक्षा चाक-चौबंद कराई गई। कार्यक्रम को लेकर रूट डायवर्जन और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी देर रात तक मुस्तैद रही। सीएम के करीब 11.30 बजे सर्किट हाउस वापस पहुंचने पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
सीएम ने काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन किया
सीएम सुबह वाराणसी सर्किट हाउस में आज अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। भाजपा नेताओं से पीएम के 27 जून को होने वाले वर्चुअल संवाद की तैयारियां जानेंगे। वाराणसी दौरे पर आए सीएम योगी ने गुरुवार को काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया। फिर पूर्व मंत्री और शहर दक्षिणी विधायक डॉक्टर नीलकंठ तिवारी के भाई के प्रीतिभोज कार्यक्रम में शामिल हुए। इसके बाद सीएम निरीक्षण के लिए निकले।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular