धूप सेंकना पड़ गया भारी, कोमा में चली गई थी महिला; आप भी न अपनाएं ये नुस्खा वरना पड़ जाएंगे लेने के देने

0
46

चीन में एक महिला धूप सेंकने के कारण गंभीर रूप से बीमार हो गईं। वांग नामक महिला ने पारंपरिक चीनी चिकित्सा के अनुसार धूप में बैठकर यांग ऊर्जा बढ़ाने का प्रयास किया लेकिन दो घंटे तक धूप में बैठने के कारण उन्हें मस्तिष्क में रक्तस्राव हो गया और वे कोमा में चली गईं। डॉक्टरों ने सर्जरी की और कई हफ्तों के इलाज के बाद उनकी हालत में सुधार हुआ।

चीन के झेजियांग प्रांत में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां धूप सेंकने की वजह से एक महिला मौत के मुंह तक पहुंच गईं।

वांग नाम की इस महिला ने पारंपरिक चीनी चिकित्सा (TCM) का एक नुस्खे अपनाया। माना जाता है कि इस नुस्खे से धूप में पीठ सेंकने से “यांग ऊर्जा” बढ़ती है, नमी दूर होती है और बीमारियां ठीक हो जाती हैं। मगर दो घंटे तक तेज धूप में बैठने की वजह से उनकी हालत इतनी बिगड़ गई कि वे कोमा में चली गईं।

वांग ने दोपहर के तपते सूरज में अपने घर के बाहर दो घंटे तक धूप सेंकी। लेकिन जैसे ही वे अपने कमरे में लौटीं, अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने बताया कि उन्हें मस्तिष्क में रक्तस्राव (एनीरिज्मल सेरेब्रल हैमरेज) और जानलेवा ब्रेन हर्निया हो गया था।

कोमा में चली गई वांग

डॉक्टरों ने तुरंत आपातकालीन सर्जरी की, मगर वांग कोमा में चली गईं। कई हफ्तों की मेहनत, एक्यूपंक्चर और कई सर्जरियों के बाद आखिरकार वांग की हालत में सुधार हुआ। वे धीरे-धीरे बैठने, खड़े होने, बोलने और खुद खाना खाने में सक्षम हो पाईं। यह उनका दूसरा जन्म था, मगर यह सबक भी कि हर नुस्खे पर आंख मूंदकर भरोसा नहीं करना चाहिए।

‘धूप सेंकना हर बीमारी का इलाज’

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के अनुसार, झेजियांग प्रांतीय पीपल्स हॉस्पिटल के रिहैबिलिटेशन विभाग के निदेशक ये शियांगमिंग ने चेतावनी दी कि धूप सेंकने को हर बीमारी का इलाज मानना बिल्कुल गलत है।

उन्होंने कहा, “इस बात का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं कि धूप सेंकने से सारी बीमारियां ठीक हो जाती हैं।” उन्होंने आगे बताया, “तेज गर्मी में लंबे समय तक धूप में रहना, खासकर बुजुर्गों और हाई ब्लड प्रेशर या मस्तिष्क की बीमारियों वाले लोगों के लिए खतरनाक है। इससे हीटस्ट्रोक या स्ट्रोक जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here