Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeMarqueeसुल्तानपुर ब्लू कब्स बेबी लीग प्रतियोगिता रामरती इंटर कॉलेज में हुई संपन्न--

सुल्तानपुर ब्लू कब्स बेबी लीग प्रतियोगिता रामरती इंटर कॉलेज में हुई संपन्न–

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर। भारतीय फुटबॉल महासंघ के तत्वाधान में आयोजित की जा रही सुल्तानपुर ब्लू कब्स बेबी लीग प्रतियोगिता में रामरती इंटर कॉलेज कटका के मैदान पर 14 वर्षीय मैच में थंडर फुटबॉल क्लब सुलतानपुर और भूलियापुर फुटबॉल अकादमी प्रतापगढ़ के बीच खेला गया। जिसमें भूलियापुर फुटबॉल एकेडमी प्रतापगढ़ ने थंडर फुटबाल क्लब को 6-0 से हराया। भूलियापुर की ओर से मोहम्मद कशान ने चार गोल दागे और मुजाहिद उल इस्लाम और नावेद ने एक एक गोल किया। थंडर क्लब की ओर से कैप्टन प्रांजल गौतम, गोपाल ने अच्छा प्रदर्शन किया। दूसरा मैच अवध और थंडर फुटबॉल क्लब के बीच खेला गया जिसमें अवध फुटबॉल क्लब ने 4-0 से जीत दर्ज की। तीसरा मैच भूलियापुर फुटबॉल अकादमी प्रतापगढ़ और तक्षशिला अकादमी अंबेडकरनगर के बीच खेला गया जिसमें तक्षशिला अकादमी ने भूलियापुर फुटबॉल अकादमी को रोमांचक मैच में 1-0 से परास्त किया।
वही अंडर 12 आयु वर्ग में सिर्फ दो मैच खेला गया पहला मैच तक्षशिला अकादमी अंबेडकर नगर और भूलियापुर फुटबॉल एकेडमी के बीच खेला गया दोनो टीमों ने गोल रहित ड्रॉ खेला। दूसरे मैच सुलतानपुर फुटबॉल अकादमी और भूलियापुर फुटबॉल अकादमी के बीच खेला गया जिसमें भूलियापुर फुटबॉल अकादमी ने 2-0 के अंतराल से सुलतानपुर फुटबॉल अकादमी को हराया। अंडर 12 अयुवर्ग के दोनो मैचों में अच्छे खेल देखने को मिला। सुलतानपुर फुटबॉल अकादमी की ओर से शिवेंद्र सिंह, साहिब सिद्दीकी, शौर्यवीर ने अच्छा प्रदर्शन किया। लीग के आयोजक कोच अशुतोष गुप्ता ने बताया कि अंडर 12 अयुवर्ग में लीग में टॉप दो टीमों के बीच खेला जाएगा। सुलतानपुर फुटबॉल अकादमी अंडर 12 अयुवर्ग में फाइनल में पहुंचने के लिए अगला मैच बड़े अंतराल से जीतना होगा। अंडर 14 अयुवर्ग में थंडर फुटबॉल क्लब ने सभी मुकाबलों में एक जीत न दर्ज कर पाने की वजह से बाहर हो गई। अंडर 14 अयुवर्ग में टॉप चार में आने वाली टीमों के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
इस मौके पर राजेश कनौजिया, राजीव यादव (अयोध्या), शारीरिक शिक्षक मयंक श्रीवास्तव उपस्थिति रहे। आयोजक अशुतोष गुप्ता ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। रेफरी की भूमिका स्वप्निल युवराज सिंह, सर्वेंद्र विक्रम सिंह ने निभाई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular