टैबलेट के साथ दी गई रोजगार की जानकारी
हमीरपुर। मुख्यालय स्थित रघुनन्दन सिंह आई०टी०आई० में स्वामी विवेकानंद युवा सश्क्तीकरण योजना के तहत द्वितीय वर्ष में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे 65 छात्रों को टैबलेट वितरित का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संस्थान की प्रबन्धिका प्रियंका सिंह ने छात्रों को टैबलेट का बेहतर उपयोग प्रशिक्षण एवं रोजगार प्राप्त करने में लाने का आहवान किया। उन्होने कहा कि वर्तमान में तकनीकी का ज्ञान रखने वालो के लिये रोजगार की कमी नही है। सरकार की ओर से समय समय पर भर्तियां निकाली जाती है। इसके साथ ही निजी क्षेत्रों की कंपनियाँ भी आई०टी०आई० किये छात्रों को लेने की इच्छुक रहती है। आई०टी०आई० किये छात्र स्वरोजगार के माध्यम से अपना भविष्य बेहतर बना सकते है।
कार्यकम में वर्ष 2023 -25 बैच के 65 पात्र छात्र / छात्राओं को टैबलेट प्रदान किया गया। टैबलेट हाथों में लेकर छात्र खुशी से झूम उठे।संस्थान के प्रधानाचार्य द्रवेश कुमार ने बताया कि नये सत्र 2025- 27 हेतु इलेक्टीशियन व फिटर व्यवसाय में प्रवेश प्रारम्भ है जो छात्र आई०टी०आई० करने के इच्छुक है वह छात्र शीघ्र संस्थान आकर सम्पर्क करें।