Friday, May 3, 2024
spot_img
Homekhushinagarबुद्ध नगरी और रामकोला धाम का दर्शन कर नए वर्ष का करें...

बुद्ध नगरी और रामकोला धाम का दर्शन कर नए वर्ष का करें आगाज

अवधनामा संवाददाता

नए वर्ष पर बुद्ध नगरी में हर वर्ष लगता है मेला, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी फोर्स

कुशीनगर (अवधनामा ब्यूरो)। नव वर्ष पर आज कुशीनगर में आने वाले श्रद्धालु को मुख्य मंदिर में भगवान बुद्ध की छठीं शताब्दी की प्रतिमा का दर्शन करने में किसी प्रकार की कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने चाक-चैबंद व्यवस्था की है। इसके अलावा रामाभार स्तूप और माथा कुंवर मंदिर परिसर भी खुला रहेगा। मुख्य मंदिर के बगल में स्थित वर्मी मंदिर में भी श्रद्धालु दर्शन-पूजन कर सकेंगे। पूरे मेला क्षेत्र की सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। मंदिर क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने जगह-जगह बैरिकेडिंग लगा रखा है। ताकि मेला में कोई दुर्व्यवस्था न हो। सड़क पर हुडदंग करने वालो को साल के पहले दिन हवालात में रात गुजारना पड़ेगा। इसके लिए पुलिस प्रशासन भी पुरी तरह से सख्त है। इसी तरह रामकोला स्थित विश्व दर्शन मंदिर में एक साथ दुनिया के विभिन्न धर्मों व पंथों के प्रमुख देवी-देवता व महापुरूषों का दर्शन कर सकते हैं। मंदिर क्षेत्र में लगने वाले नव वर्ष मेला की सभी तैयारियां पुरी हो चुकी है। कुशीनगर पुलिस चौकी से झुंगवा मोड़ तक सर्विस रोड पर पार्किंग प्रतिबंधित रहेगी। किसी भी वाहन की पार्किंग हाइवे पर पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगी।

पुलिस सख्ती से निपटने के लिए तैयार

नए साल के आगमन की खुशियों में कानून-व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्ती से निपटेगी। सड़कों पर धूम-धड़ाका करने वालों को हवालात की हवा खानी पड़ सकती है। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने जनपदवासियों को नव वर्ष की बधाई देते हुए बताया कि बीते दिनों हुए विभिन्न त्योहारों की तरह ही 31 दिसंबर की शाम से बुद्ध स्थली, पनियहवा आदि जगहों पर खास नजर रहेगी। इसके लिए थानेदारों को आवश्यक निर्देश दिया गया है। कसया व हाटा कोतवाली क्षेत्र में सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। इसी इलाके में अधिकतर होटल व रेस्तरां हैं। नए साल पर शराब पीकर लोग इन इलाकों में तेज रफ्तार गाड़ी चलाने के साथ ही स्टंट करते हैं। चिह्नित जगहों पर पुलिस व यातायात विभाग की टीम ब्रेथ एनेलाइजर के साथ मौजूद रहेगी। तीन सवारी वालों की भी धरपकड़ होगी। पडरौना, खड्डा, फाजिलनगर, कप्तानगंज, तमकुहीराज इलाके में भी ऐसे ही इंतजाम किए गए हैं।

नव वर्ष के स्वागत के लिए पनियहवां में पिकनिक स्पाॅट सजधज कर तैयार

गंडक नदी की चेपुआ, मांगुर, टेंगर आदि मछलियां है प्रसिद्ध

मक्षली भूजा के लिए दूर-दूर तक मशहूर है पनियहवां

कुशीनगर। नववर्ष के स्वागत के लिए पनियहवा रेल पुल के नीचे पिकनिक स्पाॅट सजधज कर तैयार है। नये साल के जश्न में सैलानियों का जत्था भ्रमण कर नये साल का शुरूआत अपने अंदाज में करते है। पनियहवा चैराहे पर मछली की दुकान व बगहा-पनियहवा पुल के नीचे पिकनिक के लिए बैठने वाले नाव से नदी में भ्रमण, स्नान के बाद धूप सेकने की व्यवस्था हुई है। मछली-भूजा के लिए दूर-दूर तक मशहूर पनियहवा में लोग जायका लेने जुटेंगे। इसके लिए सैकड़ो की संख्या में मछली की दुकान सज गई है। गंडक नदी की ताजी मछली और भूजा का स्वाद लेने के लिए सीमावर्ती जनपद महराजगंज, देवरिया, गोरखपुर व बिहार के हजारों लोग यहा पिकनिक मनाने आते हैं। बिहार में शराब बंदी के बाद पनियहवा में बिहार के लोगों की संख्या खासा बृद्धि हुई है। यहा गण्डक नदी की चेपुआ, मांगुर, टेंगर आदि प्रजाति की मछलियां दूर दूर तक प्रसिद्ध है। वही पिकनिक मनाने आये सैलानी विटीआर व बगहा का भी भ्रमण कर आनंद लेते है। सैलानी पनियहवा में मछली का आनंद उठा इन स्थानों भ्रमण करते है और पुल व अन्य स्थानों पर सेल्फी लेते है।

आकर्षक बना रेत पर पिकनिक स्पाॅट

सबसे अधिक देखने योग्य स्थान रेत पर बना पिकनिक स्पाॅट है। यहां पर पिकनिक मनाने आये लोगों को गण्डक नदी में नौका विहार, स्नान के बाद धूप सेकने की व्यवस्था आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। गंडक नदी के दो धाराओं के बीच रेत पर पिकनिक स्पाॅट बनाया गया है। यहां पर आने वाले लोगों को बैठने, धूप में सेकने, नाश्ता, नदी में नौका विहार व स्नान की पूरी व्यवस्था की है। इसको देखते हुए इस वर्ष यहा पर सैलानियों की संख्या में बृद्धि के कयास लगाए जा रहे है। इसको देखते हुए प्रशासन भी अपनी तैयारी कर ली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular