फुटबाल में शिब्ली को हरा स्टेडियम ने खिताब पर किया कब्जा

0
115

Stadium won the title by defeating Shibli in football

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़ । (Azamgadh)  उत्तर प्रदेश फुटबाल एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त डिस्ट्रिक फुटबाल एसोसिएशन के बैनर तले जिला फुटबाल लीग चैम्पियनशिप आजमगढ़ का समापन स्टेडियम में पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। चैम्पियनशिप में रोमाचंक मुकाबले के बाद स्टेडियम आजमगढ़ व शिब्ली कालेज आजमगढ़ की टीमें फाइनल में प्रवेश की। मैच के 15वें मिनट में स्टेडियम आजमगढ़ के खिलाड़ी सौरभ द्वारा एक शानदार गोल किया गया वहीं दूसरे हाफ के 40वें मिनट में एक बार फिर स्टेडिएम के खिलाड़ी आदित्य द्वारा दूसरा गोल किया गया। इसके बाद स्टेडिएम के खिलाड़ियों ने शिनेका के खिलाड़ियों का केवल टाइम पास कराया और अपनी अजेय बढ़त बनो रखा इसके बाद सचिन ने भी शिनेका के खिलाफ तीसरा गोल दर्ज कराया। रेफरी अनिल तिवारी ने 80 मिनट के खेल को पूर्ण बताते हुए मैच की समाप्ति की उद्घोषणा किया। फाइनल मैच को स्टेडिएम आजमगढ़ ने 0-3 से जीत दर्ज किया।

उद्घाटन मैच के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सहजानंद राय ने मैच के सभी खिलाड़ियों अलग-अलग प्राइज एवं विजेता स्टेडिएम आजमगढ़ एवं उपविजेता ट्राफी शिनेका आजमगढ़ को दिया गया। पूरे टूनामेंट 7 गोल करके बेस्ट स्कोर का पुरस्कार आदित्य ने अपने नाम किया। निणार्यक के रूप में अनिल तिवारी, अतुल सिंह, जितेन्द्र मानव रहे। अंत में सचि भूपेन्द्र शर्मा ने सभी के प्रति आभार जताया।

इस मौके पर एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजमणि जासवाल, अब्बास, डा श्याम नरायन सिंह, अजेन्द्र राय, प्रेम कुमार राय, माया राय, वैभव सिंह, भारत भूषण तिवारी, मानव, जितेन्द्र प्रजाति, बृजेश चैधरी, फ्रिंस यादव रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here