Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurदुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सुधारात्मक कार्यों में तेजी लायें : डीएम

दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों में सुधारात्मक कार्यों में तेजी लायें : डीएम

अवधनामा संवाददाता

सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम ने अधिकारियों को दिये निर्देश

ललितपुर। सड़क सुरक्षा समिति की मासिक बैठक जिलाधिकारी अक्षय त्रिपाठी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी द्वारा 28 अगस्त 2023 को आहूत बैठक के कार्यवृत्त की अनुपालन आख्या के संबंध में समीक्षा की गयी, जिसमें सम्बन्धित विभागाध्यक्षों को जिनके द्वारा अनुपालन आख्या उपलब्ध नहीं करायी गयी है को बैठक में दिए गये निर्देशों के अनुसार सम्बन्धित स्थलों पर सुधारात्मक कार्य पूर्ण कराये जाने एवं सोपे गये दयित्वों का निर्वहन करते हुये अनुपालन आख्या ससमय उपलब्ध कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जनपद मे बढ रही सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत की कमी लाने हेतु सभी विभागों को दिशा निर्देश दिये गये। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी को दुर्घटना के पश्चात गोल्डन आवर में दुर्घटना ग्रस्त व्यक्ति को अस्पताल ले जाने वाले गुड सेमेरिटन (नेक आदमी) का अप्रेजल कमेटी के अध्यक्ष द्वारा दिए गये निर्धारित प्रारूप पर प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराये जाने एवं जनपद में दुर्घटना स्थल पर ससमय पहुचने हेतु एम्बुलेन्स व्यवस्था को सुद्रण एवं व्यवस्थित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में उपस्थित परियोजना निदेशक, एन.एच.ए.आई. को एन. एच. 44 पर पडऩे वाले दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों पर समिति द्वारा बताये गये स्थानों पर सुधारात्मक कार्य कराये जाने एवं समिति की आगामी बैठक में अनुपालन आख्या सहित उपस्थित रहने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि एन.एच.-44 के शहर के समीप पडऩे वाले भाग (रेलवे ब्रिज से गोविन्दसागर बांध तक) स्ट्रीट लाइट लगाये जाने एवं जो लो.नि.वि. द्वारा निर्मित मार्ग सीधे एन. एच. – 44 पर जुड रहे है की सूची उपलब्ध करायी जाये। जिससे उन स्थानों पर सर्विस रोड का निर्माण किये जाने के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही अमल में लायी जा सके। बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों से सड़क सुरक्षा से संबंधित कार्यों को ससमय कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयो में संचालित स्कूली वाहनों को निर्धारित मानक के अनुसार संचालित किये जाने एवं एआरटीओ द्वारा उपलब्ध करायी गयी फिटनेस समाप्त वाहनों की सूची के अनुसार समस्त वाहनों की फिटनेस कराये जाने के सम्बन्ध में यथा आवश्यक कार्यवाही कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। तथा प्रार्थना के समय छात्रों को सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित नियमों के सम्बन्ध में चर्चा एवं सड़क सुरक्षा सम्बन्धी प्रतियोगिताये आयोजित कराये जाने के निर्देश दिये गये। नगर क्षेत्र में भारी वाहनों की दिन के समय नो एण्ट्री सुनिश्चत किये जाने हेतु यातायात प्रभारी को निर्देशित किया गया, एवं रेलवे स्टेशन से शहजाद नदी तक मार्ग के किनारे खड़े असंचालित अवैध वाहनों को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में ईओ नगर पालिका को निर्धारित टैक्सी स्टेण्डो पर किये गये अतिक्रमण को तत्काल हटाये जाने एवं स्थानीय बस स्टेण्ड पर समुचित साफ सफाई सुनिश्चित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, क्षेत्राधिकारी यातायात मो.इमरान अहमद, अधिशासी अभियन्ता पी.डब्लू.डी. राजेश कुमार, डीआईओ ओ.पी.सिंह, बीएसए रामपाल सिंह, ईओ नगर पालिका, एआरटीओ (प्रशासन) मो.कय्यूम, बस यूनियन अध्यक्ष मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे। अन्त में एआरटीओ मो.कय्यूम द्वारा सभी उपस्थित सदस्यों का संयुक्त रूप से आभार व्यक्त किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular