Saturday, May 4, 2024
spot_img
HomeHealthलिवर की बीमारियों के लिये विशेष ओपीडी दस अक्टूबर को

लिवर की बीमारियों के लिये विशेष ओपीडी दस अक्टूबर को

लखनऊ। लिवर और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल बीमारियों जैसे गैरसंचारी रोगों (एनसीडी) के बढ़ते बोझ के मद्देनजर एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स आगामी 10 अक्टूबर को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक, शेखर हॉस्पिटल, लखनऊ के सहयोग से गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) और लिवर की बीमारियों के लिए एक स्पेशलिटी ओपीडी आयोजित करेगा। इस ओपीडी के दौरान लिवर ट्रांसप्लांट और हेपेटो-पैंक्रियाटिक- बाइलरी सर्जरी विभाग के प्रमुख, डॉ. शैलेंद्र लालवानी परामर्श देंगे। उनके अनुभव और विशेषज्ञता की वजह से, लखनऊ के निवासियों को गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल (जीआई) और लिवर डिसऑर्डर के लिए श्रेणी में सर्वश्रेष्ठ इलाज पाने की उम्मीद है। डॉ. लालवानी ने कहा हमने जीआई सर्जरी और लिवर डिसऑर्डर के उपचार में महत्वपूर्ण प्रगति की है। सुस्त जीवन शैली के कारण, खासतौर पर लखनऊ जैसे बड़े शहरों में, हम गैस्ट्रो रोगों जैसे फैटी लिवर, हेपेटाइटिस और अन्य पाचन संबंधी समस्याओं में वृद्धि देख रहे हैं। हम उन्हें जीआई और एंडोस्कोपी सर्जरी के साथ उन्नत उपचार की उपलब्धता के बारे में भी जागरूक करेंगे। उत्तर प्रदेश और इसकी राजधानी लखनऊ में लिवर रोग और गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल संबंधी बीमारियों के मामले काफी देखने को मिल रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शहर के अस्पतालों में पिछले 15 सालों में लिवर और जीआई डिसऑर्डर में लगभग 4 गुना बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। एचसीएमसीटी मणिपाल हॉस्पिटल्स, जिसमें हाई क्वालिटी ऑब्जेक्ट्स, अत्याधुनिक और किफायती मरीज देखभाल के साथ, जीआई और लिवर की बीमारियों के लिए उत्कृष्टता केंद्र है, यह उन लोगों को अत्याधुनिक सुविधाएं देता है जो इन गंभीर बीमारियों से पीड़ित हैं और जिन्हें उन्नत जीवनरक्षक सर्जरी की जरूरत है। उन्होंने आगे कहा, “जीआई सर्जरी के साथ, हमारे पास जिंदा डोनर वाले लिवर ट्रांसप्लांट (वयस्क और पीडियाट्रिक), कैडेवेरिक लिवर ट्रांसप्लांट, कम्बाइंड लिवर और किडनी ट्रांसप्लांट और एबीओ-असंगत ट्रांसप्लांट सहित हर तरह के लिवर ट्रांसप्लांट की सुविधा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular