अवधनामा संवाददाता
सपा महानगर पिछड़ा प्रकोष्ठ की इकाई घोषित
सहारनपुर (saharanpur)। सपा व्यापार सभा के प्रदेष अध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि हाषिये पर खड़े पिछड़े समाज को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पार्टी पूरी तरह कटिबद्ध है और उसी दिषा में हर संभव प्रयास कर पिछड़े समाज की कार्यकारिणी का गठन किया गया है।
चकरोता रोड स्थित कैंप कार्यालय पर समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेशाध्यक्ष,एवं नगर विधायक संजय गर्ग के नेतृत्व में पिछड़ा प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष रामकुमार विश्वकर्मा द्वारा महानगर की पिछड़ा प्रकोष्ठ इकाई का गठन किया गया। जिसमें नरेश पांचाल, सचिन धीमान, गुरमीत प्रजापति, आशु सैनी, निशुल कश्यप, शौकीन अल्वी उपाध्यक्ष एवं योगेश धीमान को कोषाध्यक्ष, अंकित पांचाल, अंकुश कश्यप, मोहित कश्यप, मयंक उपाध्याय, अंकित ग्रेवाल, रविंदर धीमान, गुफरान, सोनुपाल, विपिन यादव, पंकज कश्यप, मोहम्मद उस्मान, रितिक तोमर, शाहरुन मलिक, दीपक सैनी और सचिव एवं शमीम को कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत किया गया है। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष व नगर विधायक संजय गर्ग ने सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए सभी पदाधिकारियों से ईमानदारी व निष्ठा के साथ मिशन 2022 के लिए एकजुट होकर माननीय अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार संवैधानिक अधिकारों पर हमला कर रही है जिससे पिछड़े वर्ग के साथ अन्याय ओर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी हमेशा हाशिए पर खड़े समाज को मुख्यधारा में लाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस दौरान महानगर अध्यक्ष मो. आजम शाह, मीडिया प्रभारी पारस नौटियाल, पार्षद टिंकू अरोड़ा, इंजीनियर विजेश शर्मा, इंजी. सतीश गर्ग ,काशिफ अल्वी व मोहम्मद उमर आदि मौजूद रहे।