कोरोना को मात देकर लौटे सपा चै.इन्द्रसैन

0
134

 

SP Chander Indrasen returned after beating Corona

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। (Saharanpur) सपा के गंगोह विस प्रभारी चै.इन्द्रसैन ने परिवार सहित कोरोना को मात देकर स्वस्थ होकर अपने घर लौटे और सभी लोगों से गाइड लाइन का अनुपालन करने की अपील की।

गौरतलब रहे कि समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता गंगोह विधानसभा प्रभारी चैधरी इन्द्रसैन ने परिवार सहित कोरोना को मात देने का काम किया है। आज उनकी परिवार सहित रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अभी कुछ दिन पहले सपा नेता कोरोना की चपेट में आ गए थे। उनकी पत्नी-बेटे और बेटी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई थी। उनके समर्थक लगातार उनके और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना कर रहे थे। उन्होंने परिवार सहित सकारात्मकता से कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी का सामना किया। नकारात्मकता को उन्होंने कभी भी हावी नहीं होने दिया। नियमित रूप से ली गई दवाई, डॉक्टरों की सलाह, समर्थकों की दुवाओं और सकारात्मक विचारों के बलबूते उन्होंने इस बीमारी को मात दे दी है। उन्होंने अपने उन सभी समर्थकों का धन्यवाद अदा किया, जिन्होंने उनके और उनके परिवार के अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कोरोना से फाइट कर रहे मरीजों को सकारात्मकता-अच्छे विचारों के साथ इस बीमारी का डटकर मुकाबला करने की सलाह दी। कोरोना से परिवार सहित जंग जीते सपा नेता चैधरी इंद्रसैन ने जिला प्रशासन से ग्रामीण क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि गांव में स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर नहीं है। ग्रामीण क्षेत्रों में लोग बुखार से पीड़ित हैं और लगातार लोगो की जान जा रही है। आज के समय में ग्रामीण क्षेत्रों में डोर टू डोर जाकर टेस्टिंग की आवश्यकता है और पीड़ित लोगों को दवाई देने और जागरूक करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि यदि गांव बीमार हो गए तो फिर शहर और कस्बे भी स्वस्थ नहीं रह पाएंगे।

सपा नेता चैधरी इन्द्रसैन ने जनपद के सभी नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों से अपील करते हुए कहा कि इस नाजुक दौर में अपने ग्रामीणों की रक्षा करना सभी ग्राम प्रधानों की बड़ी जिम्मेदारी है।उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायतों में सफाई व्यवस्था, सैनिटाइजेशन के साथ-साथ ग्रामीणों को जागरूक करने का काम करें। ग्रामीणों को मास्क लगाने, गज की दूरी अपनाने और बिना किसी कारण के शहर और कस्बों में न जाने के लिए भी प्रेरित करें। सपा नेता ने सभी के अच्छे स्वास्थ्य की कामना की।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here