डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ०भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर समस्त नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद उनके संघर्षों विचारों के प्रति कृत्तता प्रकट करते हुए भारतीय संविधान की रक्षा लोकतंत्र की सुरक्षा के प्रति अपनी आस्था एवं समर्पण के साथ संकल्पित होकर संघर्ष करने का आहवान किया जिससे भारतीय संविधान के धर्म निरपेक्ष समाजवादी छवि को बनाया जा सके जिसे वर्तमान सरकार अनवरत क्षति पहुचाने में क्रियाशील है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, घिसियावन यादव, अजय यादव, सूर्य प्रकाश उपाध्याय, बाल मुकुंद ओझा, मुन्ना श्रीवास्तव, इकबाल मलिक, ज़हीर मलिक, उमेर मारूफ मलिक, नौशाद मलिक, परवेज, मतिउल्लाह खान, आसिफ, बच्चा राम बौद्ध, प्रकाश कन्नौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।