Friday, May 3, 2024
spot_img
HomeMarqueeआशा दिनकर के कुल छः पुस्तकों का हुआ विमोचन

आशा दिनकर के कुल छः पुस्तकों का हुआ विमोचन

अवधनामा संवाददाता

विमोचन के अवसर पर काव्य गोष्ठी संपन्न

नई दिल्ली वरिष्ठ कवयित्री आशा दिनकर’आस’ की कुल छः पुस्तकों चार ग़ज़ल संग्रह ”तन्हाइयों की महफिल” ”एहसासों का सफर”, “लम्हा-लम्हा जिंदगी”, ”ख्वाबों की ख्वाहिश” तथा दो दोहा संग्रह “मनहर दोहावली” एवं “मनोहर दोहावली” का विमोचन रविवार को नई दिल्ली, पश्चिम विहार के मीरा बाग में विभिन्न क्षेत्रों से आए वरिष्ठ साहित्य मनीषियों के करकमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। दिल्ली, हरियाणा एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आए विभिन्न साहित्यकारों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं. अनित्य नारायण मिश्र उर्फ बेबाक जौनपुरी रहे। अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ ने की। शिब्बू गाजीपुरी ने समस्त अतिथियों एवं साहित्यकारों का स्वागत करते हुए माल्यार्पण कर स्मृति चिह्न एवं अंगवस्त्रम से सम्मानित किया। अपने वक्तव्य में मुख्य अतिथि पं अनित्य नारायण मिश्र ने कहा कि आशा दिनकर की कलम अन्याय के विरुद्ध उठती है। अध्यक्षता कर रहे डॉ. मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ ने कहा कि ‘आस’ जी की ग़ज़लों एवं दोहो में मानवीय संवेदना सहज ही दिख जाती है।

पुस्तक विमोचन कार्यक्रम के अगले चरण में काव्य गोष्ठी का प्रारंभ शिब्बू गाजीपुरी के गजल ‘चली है हवा दिलरुबा धीरे-धीरे’ से हुई तथा अगले कवि राकेश गम्भीर ने ‘कवि हूं, नहीं कैद में कोई परिंदा हूं’, आर डी गौतम ने ‘ आते हैं दिल में उद्गार उन्हें कागज पर सजाता हूं ‘ सुनाई। काव्य पाठ के अगले क्रम में चंद्रभान की रचना “लक्ष्य तक पहुंचे बिना पथ में पथिक विश्राम कैसा” शंकर भारती की रचना ”बिन धार के ही लोहे तलवार हो गए हैं, मेरे करीब ऐसे किरदार हो गए हैं”, दिनेश आनंद की रचना ”जीवन के कुरुक्षेत्र में कभी वाण ने बेंधा है” लोगों को अपनी ओर आकृष्ट किया। गाजियाबाद से पधारे सुधीर सिंह ‘सुधाकर’ ने अपनी रचना “सोने की चिड़िया मेरी गौरैया आओ न! तुम मेरे पास” सुनाई तो डॉ सारिका शर्मा ने अपनी कविता ” मैं आया था कुछ वर्ष पूर्व लाई मेरी सरकार” के माध्यम से मिनी नोटबंदी का दर्द बयां किया। अनिल अंकित ने अपनी कविता “जीतना सब चाहते हैं कितने जीतते हैं?”, हरीश भारद्वाज ने गर्भ से बेटी की पुकार “मां मैं बेटी हूं मुझको ना मार” सुनाई तो इंदिरापुरम की मंजुला श्रीवास्तव ने दार्शनिक रचना “मनुष्य ख्वाहिशों का अंधा खोह है” प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का बखूबी संचालन कर रहे मिर्जापुर से पधारे कवि आनंद ‘अमित’ ने अपनी प्रेरणादायक कविता “मुंह अंधेरे का काला होगा, एक न एक दिन उजाला होगा” प्रस्तुत की।

कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए सुभाष दुआ ने अपनी कविता “जिंदगी कुछ यूं कटी गुनहगार हूं जैसे” तथा कर्मेश सिन्हा ने “आ रहे हैं दर्द सजकर बारात की तरह” सुनाया तो वरिष्ठ कवयित्री राधा गोयल ने “एक प्रश्न पूछूं तुमसे उत्तर बतलाओ तो..” के माध्यम से द्रौपदी का दर्द बयां किया तो प्रेम टंडन ने मां और बेटी पर कविता “तुम्हारे माथे पर नहीं देखी मां कभी चिंता की लकीरें” सुनाकर मां का गुणगान किया। आशा दिनकर ने अपनी कविता “खत्म न होती कभी सियासतें सरकार की, किसको खयाल है कि आवाम का क्या हाल है” सुनाकर खूब तालियां बटोरीं। मुख्य अतिथि पं अनित्य नारायण मिश्र ने अपनी रचना “तुमको फुर्सत नहीं कमाने से, कोई मतलब नहीं जमाने से” तथा “मुझे तो जान से प्यारा मेरा तिरंगा है” सुनाया तो कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव ‘शिखर’ ने अपनी गजल “हुई है टूट के आजाद आईना तथा एक भावनात्मक कविता “रेत सी फिसलती ये जिंदगी अपनी” सुनाया। कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन कवि आनंद ‘अमित’ ने किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular