कई खाद दुकानदार शटर गिरकर मौके से भागे
निचलौल (महराजगंज) सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल ने शुक्रवार को सिरौली और निचलौल क्षेत्र के कई खाद दुकानों पर औचक निरीक्षण किया विधायक के आने की सूचना पर कई दुकानदार शटर गिरकर भाग गए। सिरौली स्थित खाद दुकान में स्टॉक रजिस्टर बिक्री पंजीकरण और बिलों की जांच में अनिमियता पाई गई।
विधायक ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि नियमों के उल्लंघन करने वाले खाद दुकानदारों को ब्लैक लिस्ट किया जाए। उन्होंने कहा निर्धारित दरों से अधिक कीमत पर खाद बेचने और बिना बिल बिक्री करने वालों पर कड़ी कार्रवाई होगी। सरकार किसानों को उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
निरीक्षण के दौरान स्थानीय पुलिस बल और कृषि विभाग के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। विधायक ने जनता से अपील की कि खाद की कालाबाजारी या अवैध बिक्री की सूचना तुरंत प्रशासन दे।