पत्रकार एकता के लिए जीवन पर्यन्त संघर्षरत रहे शर्माजी : राजीव बबेले

0
27

पं.वीरेंद्र शर्मा की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर प्रेस क्लब ने जरूरतमंदों को खिलाया भोजन

ललितपुर। सोमवार को प्रेस क्लब रजि. के तत्वावधान में प्रेस क्लब अध्यक्ष रहे पं.वीरेंद्र शर्मा जी की ग्यारहवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। वहीं उपस्थित पत्रकार साथियों ने शर्मा जी के साथ बिताए पलों को याद कर स्मरण सुनाए। जिला अस्पताल पहुंचकर अन्नपूर्णा भोजनशाला में जरुरतमंदों को भोजन कराया गया। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष राजीव बबेले सप्पू ने पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष पं वीरेंद्र शर्मा जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वह नेक दिल इंसान थे, उन्होंने अपनी क्षमताओं के साथ प्रेस क्लब के संगठन को मजबूती प्रदान करते हुए आगे बढ़ाया है। वह जीवन पर्यन्त पत्रकारों की एकता के लिए संघर्षरत रहे।

उन्होंने आगे कहा कि शर्मा जी ने अपनी लेखनी के माध्यम से जिले के उत्थान एवं विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वह गरीब, शोषित एवं वंचितों की आवाज थे। अध्यक्ष पद पर रहकर उन्होंने अपने कर्तव्यों का सही में निर्वाहन किया। उनकी सकारात्मक सोच, पत्रकार एकता के लिए सार्थक पहल आज भी युवा पत्रकारों के लिए प्रासंगिक है। पत्रकारों के प्रति उनकी समर्पण भावना को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। कार्यक्रम के बीच में अन्नपूर्णा भोजनशाला के अध्यक्ष अमित प्रिय जैन ने प्रेस क्लब अध्यक्ष एवं पं वीरेंद्र शर्मा जी के पुत्र दिव्यांश शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट किया।

इस दौरान प्रेस क्लब कार्यालय प्रभारी अजित जैन भारती, उपाध्यक्ष विजय जैन कल्लू, महामंत्री अमित सोनी, पूर्व महामंत्री अजय बरया, बृजेश तिवारी, दिनेश संज्ञा, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा, कृष्ण बिहारी उपाध्याय, मनोज जैन, संदीप शर्मा, सुनील सैनी, अमित देवलिया बंटी, अनूप राठौर , संजीव नामदेव, अमित लखेरा, शिब्बू राठौर, शैलेश जैन पिंटू, रमेश रायकवार, आशीष तिवारी, मनीष पाठक, प्रदीप रिछारिया, संजना सिंह, आलोक चतुर्वेदी, यशपाल सिंह, अजितेश भारती, राहुल साहू खिरिया, कृष्णकांत सोनी, कपिल नायक, आकाश ताम्रकार, राजेश कुमार राठौर, देवेन्द्र कौशिक, निहाल सेन, राममूर्ति तिवारी, मनोज जैन, सुरेन्द्र सपेरा, सहित अनेक पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here