जलालपुर अम्बेडकरनगर नगर के सराय चौक स्थित रौजा-ए- हजरत कासिम में विगत वर्षों की भांति हाश्मी शब्बेदारी कमेटी के तत्वाधान में सोमवार को शब्बेदारी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज मास्टर मुजफ्फर हुसैन की हदीस ख्वानी से हुआ। अंजुमन अजा-ए-हुसैन जाफराबाद ने नौहा ख्वानी कर हज़रत कासिम की शबीह -ए-ताबूत बरामद किया। अंजुमन की नौहा ख्वानी के दौरान मौलाना रईस हैदर ने मजलिस को खिताब करते हुए कहा कि हजरत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम ने अपने भरे घर की कुर्बानी देकर इस्लाम को बचाया है। अंजुमन जुल्फेकार -ए-हैदरी ने गहवारा अली असगर बरामद किया।
अंजुमन हुसैनिया जाफराबाद, अंजुमन काजिमया,अंजुमन जाफरिया छोटा इमामबाड़ा, अंजुमन हुसैनिया उस्मानपुर, अंजुमन रौनक ए अजा, अंजुमन अब्बासिया,अंजुमन जुलफिकारिया, अंजुमन जाफरिया नेशनल, अंजुमन आले इबा,अंजुमन जफरुल्ला ईमान ने देर रात तक नौहा मातम कर कर्बला के 72 शहीदों को याद किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में इब्ने हसन बड़े बाबू, मास्टर मोहम्मद मेंहदी, मेंहदी हसन, हाजी लाडले,जाफर मेंहदी गुड्डू, हाजी कमर अली, बादशाह हुसैन आदि की भागीदारी रही। कार्यक्रम का संचालन एजाज हुसैन व अकबर एजाज कायमी ने किया।