देवबंद। हाईवे पर हुई अलग-अलग सडक़ दुर्घटनाओं में दो मासूम बच्चों समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मंगलवार को जनपद मुजफ्फरनगर के गांव बुदिन खुर्द निवासी वसीम अपनी पत्नि और दो बच्चों के साथ बाइक पर सवार होकरर देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव राजूपुर में एक विवाह समारोह में शामिल होने आया था। शाम के समय वापस लौटने के दौरान जैसे ही वसीम गांव गोपाली के निकट पहुंचा तो अचानक सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्राली ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार दम्पत्ति और दोनों बच्चे घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर, हाईवे पर साई धाम मंदिर के निकट ई रिक्शा अनियंत्रित होकर खेतों घुस जाने के कारण रिक्शा चालक समेत उसमें सवार देवबंद निवासी बबली पत्नी राजेश व अनुप पुत्र अशोक घायल हो गए।