सऊदी भेजने के पैसे लिए भेज दिया दुबई, ठगी का शिकार हो वापस लौटे चार लोग

0
150

अवधनामा संवाददाता

रामनगर बाराबंकी। सऊदी अरब भेजने के नाम पर भोले भाले 4 लोगों से 4 लाख 40 हजार रुपए ठग लिए और बहाने से दुबई भेज दिया। वहां काम मिला न सऊदी का वीजा, किसी तरह अपने वतन लौट कर ठगों से रुपया वापस मांगे तो आनाकानी की जा रही। पीड़ितों की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
जानकारी के अनुसार राजेन्द्र पुत्र रामलाल, उदित कुमार पुत्र गया प्रसाद, सोहन पुत्र छोटेलाल व कीढ़ी पुत्र ननकू निवासी ग्राम सिंगहा थाना कोतवाली मोहम्मदपुर खाला ने बताया कि सऊदी अरब मजदूरी करने के लिए मो0 अंसार पुत्र शमसाद अहमद निवासी मोहल्ला रानी-एक थाना कोतवाली रामनगर व इसके चचेरे भाई मुमताज अहमद ने कहा कि तुम सभी को सऊदी अरब आजाद बीजा से भेज देंगे। दोनों ने सऊदी अरब भेजने के लिए एक लाख दस हजार प्रत्येक से लिया, कहा कि हम बीजा की व्यवस्था करवा रहे है। इसके उपरान्त सऊदी अरब जाने हेतु चिकित्सकीय परीक्षण लखनऊ में हुआ, चिकित्सकीय परीक्षण का काफी समय व्यतीत होने के उपरान्त जब अंसार से मिले तो कहा कि तुम सभी अब दुबई चले जाओ, एक महीने के अन्दर बीजा लगवा देगे। एक अक्टूबर 2023 को वह सभी दुबई पहुँच गये। दुबई पहुंचने के दो-तीन दिन बाद से अंसार आदि का मोबाईल बंद हो गया। दुबई में किसी तरह का कोई मजदूरी का काम व बीजा नहीं मिला, तब वहां से अपने वतन किसी तरह से वापस लौट आये। वापस आकर अंसार आदि से सम्पर्क साधा, और अपना पैसा वापस मांगा तो इन लोगों ने रूपये वापस करने से इन्कार कर दिया और अभद्रता की।05

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here