कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से अब गांव में मिलेगी सीएससी की भी सुविधा

0
172

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी। कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से अब गांव में सीएससी की सुविधा का लाभ भी आम जनमानस को दिया जाएगा। अभी तक कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से खाद वितरण, लोन आदि का कार्य किया जा रहा था लेकिन अब सहकारिता मंत्रालय और सीएससी के साझा सहयोग से गांव के लोगों को समितियां के माध्यम से सीएससी सुविधाओं का लाभ मिलेगा।
इसके लिए आज विकास भवन सभागार में जनपद के सभी 94 समिति के सचिवों को प्रोजेक्टर के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई। इस बैठक में कोऑपरेटिव बैंक के डीजीएम संजय कुमार वर्मा, एडीसीओ शैलेंद्र कुमार, प्रीति त्रिपाठी, पंकज बनारवाल, व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बताया गया कि कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी अभी तक गाव और शहरों में लोगो को अपनी सुविधा दे रहे थे इसी क्रम में अब कोऑपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से भी आम जन लोगो को सीएससी की सुविधा भी आसानी से मिलेगी जिसके लिये जिले के चयनित सभी 94 कोऑपरेटिव सोसाइटी के सचिवों को ट्रेनिंग प्रोजेक्टर के माध्यम से दिया जा रहा है डिजिटल सेवा पोर्टल के माध्यम से बिजली बिल मोबाइल रिचार्ज टीवी रिचार्ज बस ट्रेन और प्लेन बुकिंग किसान सम्मान निधि पैन कार्ड पासपोर्ट बीमा किस्त पेंशन सेवा के अंतर्गत श्रम योगी मानधन किसान मानधन नेशनल पेंशन योजना व्यापारी मानधन योजना गाडियों के लिये फ़ास्ट टैग की सेवा शिक्षा से जुडी सेवा बैंकिंग बीमा आई टी आर रिटर्न व अन्य सेवा अब समितियो से आम लोगो के लिये शुरू कर दी गयी है। जिला प्रबंधक रवि वर्मा ने बताया कि जिले के सभी कोऑपरेटिव सोसाइटी के सचिव को सीएससी सर्विस में कैसे कार्य करना है उसकी लाइव ट्रेनिंग दे दी गयी है।04

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here