नई दिल्ली। (New Delhi) घरेलू शेयर बाजारों पर दो दिन की मुनाफावसूली का सिलसिला सोमवार (Monday) को थम गया। हालांकि, दिनभर भारी बढ़त में रहने के बावजूद सेंसेक्स और निफ्टी सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में मामूली तेजी के साथ बंद हुए। BSE Sensex 35.75 अंक यानी 0.07 फीसद की तेजी के साथ 50,441.07 अंक के स्तर पर बंद हुआ। दूसरी ओर NSE Nifty 18.10 अंक या 0.12 फीसद की बढ़त के साथ 14,956.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ। NSE Nifty पर यूपीएल, गेल, लार्सन एंड टुब्रो, ओएनजीसी और एसबीआइ लाइफ इंश्योरेंस के शेयर सबसे ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुए। दूसरी ओर श्री सीमेंट्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट और बजाज ऑटो के शेयरों में सबसे ज्यादा टूट देखने को मिली।
Sensex पर लार्सन (Larsen) एंड टुब्रो (Toubro) के शेयरों में सबसे ज्यादा 3.43 फीसद की बढ़त देखने को मिली। वहीं, ओएनजीसी के शेयर 2.96 फीसद तक चढ़ गए। इनके अलावा एचसीएल टेक, एनटीपीसी, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, एसबीआई, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, सन फार्मा, टीसीएस और पावरग्रिड के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।
दूसरी ओर बजाज फाइनेंस के शेयरों में सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई। इनके अलावा इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज ऑटो, एचडीएफसी, टाइटन, भारती एयरटेल, हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, बजाज फिनजर्व, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, आईटीसी, एशियन पेंट, आईसीआईसीआई बैंक, डॉक्टर रेड्डीज और मारुति के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए।
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वाइस प्रेसिडेंट (रिसर्च) अजीत मिश्रा ने कहा कि भारी उतार-चढ़ाव भरे सत्र में घरेलू शेयर बाजार लगभग सपाट बंद हुए। उन्होंने कहा कि सकारात्मक वैश्विक संकेतों की वजह से घरेलू शेयर बाजार मजबूती के साथ खुले लेकिन उच्च स्तर पर मुनाफावसूली की वजह से बढ़त में कमी आई। विभिन्न सेक्टर्स में मिला-जुला रुख देखने को मिला। टेलीकॉम, ऑटो और रियल एस्टेट कंपनियों के शेयर लाल निशान के साथ बंद हुए। वहीं, आईटी, तेल, गैस और मेटल कंपनियों के शेयर हरे निशान के साथ बंद हुए।