हमीरपुर जिले के मुस्करा कस्बे में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक खेत में नवजात शिशु का शव बरामद हुआ। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों से पूछताछ के बावजूद शिशु के परिजनों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस ने शव को सीएचसी मुस्करा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रारंभिक जांच में अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भ्रूण हत्या कर शव को खेत में फेंके जाने की आशंका जताई जा रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है।
पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और दोषियों की तलाश में जुटी है। स्थानीय लोगों में इस क्रूर घटना को लेकर गुस्सा और आक्रोश व्याप्त है।हमीरपुर: एसपी ने जनसुनवाई में सुनीं फरियादियों की शिकायतें, त्वरित निस्तारण के दिए निर्देशहमीरपुर पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान फरियादियों की शिकायतों को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने शिकायतों के निस्तारण के लिए प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न समस्याओं को लेकर पहुंचे लोगों की शिकायतों का त्वरित समाधान करने पर जोर दिया गया।