बीए की छात्रा का शव सड़क किनारे झाड़ियों में मिलने से सनसनी

0
14
उरई (जालौन)।लापता बीए की छात्रा का शव तड़के गांव से एक किमी दूर झाड़ियों में मिलने से सनसनी फैल गई है। मामला थाना एट क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमीटा का है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों सहित फॉरेंसिक और सर्विलांस टीम ने मौके पर पहुंचकर जरूरी जांच पड़ताल की और शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मामले के मुताबिक ग्राम रूरा कोतवाली उरई निवासी 19 वर्षीय खुशी चौहान पुत्री भगत सिंह एट थाना क्षेत्र के ग्राम अमीटा में अपने फूफा ज्ञानेंद्र सिंह चौहान के यहां पिछले करीब डेढ़ वर्ष से रह रही थी। खुशी आटा थाना क्षेत्र के नसीमपुर स्थित महाविद्यालय से बीए द्वितीय वर्ष की पढाई भी कर रही थी। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों परीक्षा देने के लिए वह नसीमपुर में ही अपनी रिश्तेदारी में ठहरी हुई थी। शाम वह परीक्षा देकर वापस फूफा के घर अमीटा आ रही थी। परिजनों के मुताबिक एट आने पर उसने फूफा के घर फोन कर फुफेरे भाई गोलू से पूछा कि कुछ खाने के लिए लाना तो नहीं है। भाई द्वारा समोसा लाने की बात कही गई। इसके बाद खुशी किसी साधन से अमीटा की पुलिया तक आई, जिसे गांव के ही एक युवक ने देखा था। रात करीब 8 बजे तक भी जब खुशी पुलिया से महज दो किमी की दूरी पर स्थित घर पर नहीं पहुंची तो घर वाले किसी अनहोनी की आशंका में घिर गए। आनन-फानन ग्रामीणों को साथ लेकर खुशी के फूफा उसकी खोजबीन में निकल गए। लोगों ने आसपास खेतों आदि स्थानों पर उसकी खोजबीन की और फिर थक हार कर सभी लोग थाने जा पहुंचे जहां पुलिस को पूरी जानकारी दी। बताया जा रहा है कि तब तक पुलिस ने मामले को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लिया था। सुबह गांव के कुछ युवा सुबह की सैर पर निकले तो उन्होंने गांव और कोंच-एट मेन रोड के बीच सड़क किनारे पानी से भरी गूल में बेशरम की झाड़ियों में खुशी का शव पड़ा देखा तो हड़कंप मच गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सीओ डॉ. देवेंद्र कुमार पचौरी और थानाध्यक्ष विमलेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, फॉरेंसिक और सर्विलांस टीमों को भी मौके पर बुला लिया गया। खुशी के गले को दबाने के निशान और चेहरे पर नाखून के निशान साफ तौर पर नजर आ रहे थे। उसका एक कान भी फटा हुआ था, साथ ही दूसरे कान में पहनी गई बाली भी गायब थी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से ग्रामीणों में दुःख और गुस्सा है। दुष्कर्म कर हत्या किए जाने की आशंका को देखते हुए सीओ का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। पुलिस हर एक बिंदु पर गहराई से जांच कर रही है। आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पूरे मामले को लेकर सीओ डॉ देवेंद्र कुमार पचौरी का कहना है कि थाना एट क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमीटा में एक युवती का शव मिलने की सूचना पर थाना एट पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई की जारही है। घटना के सफल अनावरण के लिए पुलिस, एसओजी, सर्विलांस आदि की कई टीमें लगाई गई हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और लगाई गई टीमों से जो भी जानकारी मिलेगी उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। इस सनसनीखेज वारदात में यह भी तथ्य उभर कर सामने आ रहा है कि रात दो बजे के बाद शव को उस जगह डाला गया जहां शव मिला है। ग्रामीणों का कहना है कि रात करीब 2 बजे तक गांव के चारों ओर खुशी की खोजबीन की गई। जिस स्थान पर शव मिला है, वहां पर रात 2 बजे तक शव नहीं था जिससे प्रतीत हो रहा है कि 2 बजे के बाद ही उसकी हत्या कर शव वहां पर डाल दिया गया हो।खुशी के फुफेरे भाई का डेढ़ वर्ष पूर्व एक्सीडेंट हो गया था और वह तभी से बिस्तर पर है। घर में बुआ का हाथ बंटाने के लिए ही खुशी यहां फूफा के घर पर आकर रह रही थी और यहीं से अपनी पढाई भी कर रही थी। बताया जा रहा है कि इस समय खुशी की बुआ कुंभ मेले में गई हुई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here